राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने बच्चों को साईकिल व अन्य खेल उपकरण भेंट किये

0
765

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मंगलवार को राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचारिक भेंट की। राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चल रही केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को एक पुस्तक भी भेंट की।
उल्लेखनीय है कि शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुख्यमंत्री की राजभवन में यह पहली मुलाकात है।
मुलाकात के बाद राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने राजकीय बालगृह (शिशु) से राजभवन आमंत्रित किये गये बच्चों को चित्रकला पुस्तक (ड्राइंग बुक), रंगीन पेंसिल, ट्राईसाइकिल, बच्चों की साईकिल, छोटे बच्चों के लिये वॉकर, गेंद व खाने की वस्तुएं भेंट स्वरूप प्रदान किये। बालगृह से आये बच्चे 4 से 8 वर्ष की आयु वर्ग के थे। बच्चे साईकिल व अन्य खेल के उपकरण पाकर प्रसन्न हुये तथा साईकिल चलाकर अपनी प्रसन्नता की अभिव्यक्ति की, जिससे राजभवन जीवंत हो उठा। बच्चों ने ‘तुम्हीं ओ माता, पिता तुम्हीं हो’ प्रार्थना भी गाकर सुनायी जिस पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने ताली बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के एलोपैथ, आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सकों को बुलाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया और आवश्यकतानुसार उन्हें दवाएं भी उपलब्ध करवायी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here