पूर्व न्यायाधीश के पति के खाते से लाखों रुपये निकालने वाला जालसाज गिरफ्तार

0
691

लखनऊ (छविनाथ यादव)। हाईकोर्ट की पूर्व सेवानिवृत्त न्यायाधीश के पति के खाते से नेट बैंकिंग के जरिये 11.87 लाख रुपये निकालने वाले शातिर जालसाज को महानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जमाल अहमद ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर मेट्रो स्टेशन के पास से गाजियाबाद निवासी पंकज विहान को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ महानगर थाना में हाईकोर्ट की पूर्व न्यायाधीश माया सक्सेना ने मुकदमा दर्ज करावाया था। आरोप था कि आरोपित ने उनके पति बीसी सक्सेना के खाते से जाली हस्ताक्षर कर बैंक में फार्म भरकर अपने मोबाइल नेट बैंकिंग की सुविधा ले ली। इसके बाद उनके खाते से तकरीबन 11. 87 लाख रुपये निकाल लिए गए। सर्विलांस की मदद लेकर आरोपित को गाजियाबाद से गिरफ्तार करने में अहम सफलता हासिल हुई है। पकड़े गए अभियुक्त को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here