Kaabil : 26 जनवरी को ‘काबिल’ साबित हुए ऋतिक, फिल्म ने की इतनी कमाई

0
666

इंटरटेनमेंट डेस्क : 25 जनवरी को रिलीज के पहले दिन ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ ने भले ही कुछ खास कमाई ना की हो, लेकिन 26 जनवरी फिल्म के लिए लकी साबित हुआ, जहां पहले दिन इस फिल्म ने 10.43 करोड़ की कमाई की थी, वहीं गुरुवार को ‘काबिल’ ने 18.67 करोड़ का बिजनेस किया. ये फिल्म धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है और उम्मीद है कि वीकेंड पर अच्छा कारोबार कर लेगी.
वैसे ‘रईस’ की तुलना में ‘काबिल’ को स्क्रीन्स कम मिले हैं, लेकिन इसके बावजूद भी ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ बॉक्स ऑफिस पर काबिल साबित हुई है. ऋतिक रोशन की दमदार अदाकारी लोगों को पसंद आ रही हैं. यह टक्कर काफी तगड़ी मानी जा रही हैं, क्योंकि बॉक्स ऑफिस के खेल में शाहरुख खान की ‘रईस’ काफी दमदार हैं.

वहीं शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ ने पहले दिन तो 20.42 करोड़ की कमाई की ही थी, दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को 26.30 करोड़ की कमाई कर ली है, यानी दो दिन में ‘रईस’ ने 46.70 करोड़ की कमाई कर ली है. अभी इस हफ्ते के तीन दिन बचे हैं, अगर इसी रफ्तार में फिल्म चलती रही तो सोमवार तक 100 करोड़ का आकड़ा छू सकती है.

वैसे अगर पिछले कुछ सालों में शाहरुख की फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन देखें तो ‘रईस’ सब पर भारी पड़ी है. नवंबर में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ ने पहले दिन सिर्फ 8.75 करोड़ की कमाई की थी, वहीं पिछले साल रिलीज हुई फैन ने पहले दिन 19.2 करोड़ की कमाई की थी, इस लिहाज से शाहरुख के लिए ‘रईस’ लकी साबित हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here