इक्वाडोर में 7.8 की तीव्रता का भूकंप, 77 की मौत

0
590

 क्विटो। इक्वाडोर में कल आए एक शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 77 व्यक्तियों की मौत हो गई, इमारतें और एक पुल क्षतिग्रस्त हो गए। इससे भयभीत नागरिक अपने घरों से निकल गए।
 इक्वाडोर के उप राष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास ने भूकंप को हाल के दशकों में आया भीषण भूकंप बताया और कहा कि मृतक संख्या और बढऩे की आशंका है।
 भूकंप कल रात अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 11 बजकर 58 मिनट पर क्विटो से 170 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में आया। भूकंप के झटके करीब एक मिनट तक महसूस किए गए। यह झटके इक्वाडोर, उत्तरी पेरू और दक्षिणी कोलंबिया में महसूस किए गए। राजधानी क्विटो में 60 वर्षीय मारिया टोरेेस ने कहा, ”हे भगवान, वह भूकंप मेेरे जीवन में आया सबसे तगड़ा भूकंप था। वह लंबे समय तक रहा और मुझे चक्कर आ रहा था। मैं चल नहीं पा रही थी…मैं सड़क पर भागना चाहती थी लेकिन ऐसा कर नहीं पाई।ÓÓ ग्लास ने टेलीविजन और रेडियो पर एक विशेष प्रसारण में कहा कि आज सुबह तक 77 व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हो गई थी और 588 से अधिक घायल हैं। उन्होंने कहा, ”हमें पता है कि मलबे के नीचे नागरिक हैं जिन्हें बचाना जरूरी है।ÓÓ अधिकारियों ने छह सबसे प्रभावित प्रांतों में आपातकाल घोषित कर दिया है।  ग्लास ने कहा कि पुलिस, सेना और आपात सेवाएं ”नागरिकों के जीवन की रक्षा के लिए अधिकतम अलर्ट की स्थिति में हंै।ÓÓ राष्ट्रपति राफेल कोरिया वैटिकन की यात्रा पर हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वह तत्काल इक्वाडोर लौट रहे हैं।   एएफपी के एक फोटोग्राफर की रिपोर्ट के अनुसार बंदरगाह शहर गायाक्विल में एक पुल ढह गया, जिसके नीचे एक कार दब गई। लोगों को ध्वस्त हुए मकानोंं के मलबे से निकाला जा रहा है।  इक्वाडोर के जियोफिजिकल कार्यालय के अनुसार भूकंप के केंद्र और गायाक्विल की दूरी तक काफी संरचनात्मक क्षति हुई है।  यूएस जियोलॉजिकल सर्वे :यूएसजीएस: की रिपोर्ट के अनुसार इक्वाडोर में 7.8 तीव्रता का तगड़ा भूकंप आया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here