गुरमेहर ने छोड़ी दिल्ली, रेप धमकी मामले में FIR दर्ज, सियासत चरम पर, विस्तृत में पढ़े पूरा मामला…

0
737

नई दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर ने एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपना अभियान वापस ले लिया है। ऐसा कहा जा रहा है गुरमेहर ने आरएसएस समर्थित संगठन की ओर से कथित तौर पर धमकियां मिलने और भाजपा के नेताओं द्वारा ट्रोल किए जाने पर यह अभियान वापस लिया है।

शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी कौर को उसके कॉलेज लेडी श्री राम कॉलेज ने समर्थन दिया है और उसके कदम को साहसपूर्ण बताया है।

गुरमेहर ने ट्वीट किया, मैं अभियान से हट रही हूं। सभी को मुबारक। मुझे अकेला छोड़ देने का अनुरोध करती हूं। मुझे जो कहना था, वह मैं कह चुकी हूं। एक चीज तय है कि अगली बार हम हिंसा या धमकियों का सहारा लेने से पहले दो बार सोचेंगे और यह इसी बारे में था।

गुरमेहर ने कहा कि उसे बहुत कुछ झेलना पड़ा और 20 साल की उम्र में मैं इतना ही बर्दाश्त कर सकती हूं।

विस्तृत में पूरा मामला

एबीवीपी के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाली करगिल शहीद की बेटी और डीयू (दिल्ली यूनिवर्सिटी) की स्टूडेंट गुरमेहर कौर ने खुद को कैम्पेन से अलग कर लिया है। उन्होंने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा- “मैं कैम्पेन से अलग हो रही हूं। सभी को बधाई। मैं रिक्वेस्ट करती हूं, मुझे अकेला छोड़ दिया जाए। मैंने जो कहना था कह दिया है।” उधर, पुलिस ने गुरमेहर को मिल रही रेप की धमकी मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। उधर, गुरमेहर के एक दोस्त ने दावा किया है कि वे दिल्ली छोड़कर चली गई हैं।

– पुलिस ने मंगलवार को गुरमेहर को मिल रही रेप की धमकी मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही उन्हें पूरी सिक्युरिटी देने का भरोसा दिलाया।
– अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में जांच की मांग की। ऐसा कहा रहा है कि केजरीवाल इस मामले में दिल्ली के एलजी अनिल बैजाल से मिलेंगे।
– डीयू में वामपंथी संगठनों ने मार्च निकाला। लेकिन गुरमेहर इसमें शामिल नहीं हुईं।

गुरमेहर​ ने कहा मार्च में नहीं होंगी शामिल

– मंगलवार सुबह गुरमेहर ने ट्वीट करके कहा- “मैं कैम्पेन से अलग हो रही हूं। सभी को बधाई। मैं रिक्वेस्ट करती हूं मुझे अकेला छोड़ दिया जाए। मुझे जो कहना था, कह दिया है। मैंने बहुत कुछ सहा है और 20 साल की उम्र में इतना ही मैं सह सकती थी। यह कैम्पेन मेरे बारे में नहीं, स्टूडेंट्स के बारे में है। प्लीज, बड़ी तादाद में इसमें शिरकत करें, सभी को शुभकामनाएं।”
– अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, “मेरी बहादुरी और हिम्मत पर सवाल उठाने वाले किसी भी शख्स से कहना चाहूंगी, मैं काफी बहादुरी दिखा चुकी हूं। यह तय है कि किसी को भी धमकियां देने या हिंसा का रास्ता अपनाने से पहले अब हम कम से कम दो बार सोचेंगे ज़रूर।”
– इससे पहले सोमवार को गुरमेहर ने यह आरोप भी लगाया कि उन्हें एबीवीपी की ओर से रेप की धमकियां मिल रही हैं। इस मामले में उन्होंने वुमन कमीशन में शिकायत दर्ज कराई है।

क्या है मामला?

– पिछले दिनों दिल्ली के रामजस कॉलेज में बुधवार को AISA और ABVP के सपोर्टर्स के बीच भारी हिंसा हुई थी। इस हिंसा के खिलाफ गुरमेहर ने 22 फरवरी को अपना फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर बदला।
– नए प्रोफाइल फोटो में वे एक तख्ती पकड़ी हुई नजर आईं। उस पर #StudentsAgainstABVP हैशटैग के साथ लिखा- “मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ती हूं। ABVP से नहीं डरती। मैं अकेली नहीं हूं। भारत का हर स्टूडेंट मेरे साथ है।”
– गुरमेहर ने पोस्ट में लिखा- “ABVP का बेगुनाह स्टूडेंट्स पर किया गया हमला परेशान करने वाला है और इसे रोका जाना चाहिए। यह हमला प्रोटेस्ट कर रहे लोगों पर नहीं था, बल्कि यह डेमोक्रेसी के हर उस विचार पर हमला था, जो हर भारतीय के दिल के करीब है। यह आदर्शों, आजादी और देश के हर शख्स के हक पर हमला था।”
– “जो पत्थर तुम फेंकते हो, वे हमारे शरीर को चोट पहुंचाते हैं, लेकिन ये हमारे आदर्शों को चोट नहीं पहुंचा सकते। यह प्रोफाइल फोटो डर और नाइंसाफी के खिलाफ विरोध जाहिर करने का मेरा अपना तरीका है।”

गुरमेहर के खिलाफ क्रिकेटर, एक्टर और नेताओं के 6 बयान

– एक न्यूज चैनल से बातचीत में गुरमेहर ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट देखकर मेरा दिल टूट गया। मैं बचपन से उन्हें खेलते हुए देखती आ रही हूं। दरअसल, गुरमेहर ने एक पोस्ट की थी, जिसमें वे एक तख्ती लिए हुए हैं और उसमें लिखा है- “मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं, जंग ने मारा था।”
1.सेलिब्रिटीज में सबसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने गुरमेहर तख्ती वाली पोस्ट का मजाक उड़ाया था। सहवाग ने भी ट्विटर पर तख्ती के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट डाली। इस पर लिखा, “दो ट्रिपल सेन्चुरी मैंने नहीं मारी थी, यह मेरे बैट ने लगाई थी।”
2.केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्विटर पर लिखा, “इस स्टूडेंट का दिमाग किसने खराब किया? नेशनलिज्म को डिफाइन नहीं किया जा सकता। लेकिन जिसने अफजल गुरु और आतंकियों की तरह देश बांटने की कोशिश की, उसे तो एंटी-नेशनल ही माना जाएगा।”
3.केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, “आप मेजॉरिटी से अलग बोलते हैं, वहां तक तो ठीक है, लेकिन बांटने की बात करना स्वीकार्य नहीं है। कुछ लोग यंग जनरेशन को बहका रहे हैं। इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। कोई जम्मू-कश्मीर की आजादी की बात कैसे कर सकता है? क्या आप यूनिवर्सिटीज को अलगाववाद की लैब की तरह बनाना चाहते हैं।”
4.बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने लिखा, “कम से कम दाऊद अपनी एंटी-नेशनल एक्टिविटीज को अपने पिता का नाम लेकर जस्टिफाई नहीं करेगा।”
5.रणदीप हुड्डा ने हाथों की इमोजी और स्माइली डालकर सहवाग के ट्वीट को रिट्वीट किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक ग्रुप रणदीप की लगातार आलोचना कर रहा था। बाद में रणदीप ने इस मामले में सफाई दी और कहा कि मुझे इस मामले में नहीं घसीटा जाए।
6. योगेश्वर दत्त ने मंगलवार को पोस्ट कर गुरमेहर का मजाक उड़ाया। उन्होंने हिटलर, लादेन और हिरण की फोटो पोस्ट की। चिंकारा हिरण के फोटो पर लिखा- ” भाई ने मुझे नहीं मारा, बुलेट ने किया। वहीं, लादेन के फोटो लिखा- लोगों को नहीं मारा, बम ने मारा। हिटलर के फोटो पर लिखा- यहूदी को नहीं मारा, गैस ने किया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here