डॉ. ज्ञान प्रकाश व होम्योपैथिक चिकित्सक हरिराम धवन को मिला धनवंतरी रत्न सम्मान

0
921

लखनऊ । मिशन ह्यूमन राइट्स एवं एंटी करप्शन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव आहूजा ने लखनऊ नगर के दो प्रतिष्ठित चिकित्सकों डाक्टर ज्ञान प्रकाश “डॉ ज्ञानू” एवं होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर हरिराम धवन को “धनवंतरी रत्न सम्मान” से सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्था के प्रदेशाध्यक्ष गौरव जायसवाल ने उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का स्वागत करते हुए बताया कि हमारे समाज के अच्छे स्वास्थ्य हेतु डॉक्टर ज्ञानू व अस्सी साल के डॉक्टर धवन का समर्पण भाव सराहनीय है। दोनों ही रोगियों के साथ सद्व्यवहार से आधा रोग ऐसे ही दूर कर देते हैं। इस अवसर पर आहूजा ने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि आज मुझे इन दोनों धन्वंतरि देवताओं का पूजन करने का अवसर मिला, जो सबको स्वास्थ्य देता हो, उन्हें अगर हम सम्मान दे रहे हैं, तो यह हमारी संस्था का एक स्वर्णिम पल है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here