दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी बनाने वाले सम्पन्न को डीएम ने किया सम्मानित

0
765

फिरोजाबाद। दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी बनाकर ‘इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स’ में अपना नाम दर्ज करने वाले जनपद के सम्पन्न सक्सेना को जिलाधिकारी ने मंगलवार को प्रमाण पत्र देने के साथ मेडल पहना कर सम्मानित किया। सम्पन्न की इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों ने माला पहना कर उनका स्वागत किया।

शिकेाहाबाद के मोहल्ला मिश्राना निवासी सुनील सक्सेना के पुत्र सम्पन्न सक्सेना आगरा में दयालबाग इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन से स्नातक कर रहे हैं। सम्पन्न की बनाई घड़ी पांच फीट सात इंच व्यास की है। इस घड़ी के निर्माण में कड़ी मेहनत करने पर 45 दिन लग गए। यह घड़ी अपने आप में भारत देश की एक अनूठी मिसाल है। घड़ी में मिनट वाली सुई 30 इंच व घंटे वाली सुई 24 इंच की है। इस घड़ी की सबसे खास बात यह है कि फ्रेम सहित 6 फीट की घड़ी को 15 मिनट में खोलकर फोल्ड कर कहीं भी ले जाया जा सकता है। दूसरी जगह भी 15 मिनट में दोबारा तैयार करके लगाया जा सकता है।
सम्पन्न ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय श्रम विभाग में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात अपने पिता सुनील सक्सेना को दिया है। छात्र के पिता सुनील सक्सेना भी जिले में अपने नए विज्ञान के प्रयोगों, समाजसेवा और संगीत के क्षेत्र में लगातार काम करते रहने के लिए प्रसिद्ध हैं। वह भी अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज करा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here