अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में न्यूनतम मजदूरी 50 फीसदी बढ़ाई, 14000 रुपए हुई

0
604

नई दिल्ली: 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी 50 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस वृद्धि दर को देश भर में लागू करने का भी आग्रह किया.

खचाखच भरे छत्रसाल स्टेडियम में केजरीवाल ने कहा, “जिनके जीवन में कम है, उनके लिए कानून में अधिक होना चाहिए. इसलिए हमने दिल्ली की न्यूनतम मजदूरी में करीब 50 फीसदी वृद्धि करने का फैसला किया है.” उन्होंने आगे कहा कि अगले सप्ताह मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा, “पूर्ववर्ती सरकार के काम करने के तरीके से अमीर और गरीब के बीच खाई चौड़ी हो गई. धनी अधिक धनी हो गए और गरीब अधिक गरीब.” तालियों की गड़गड़ाहट के बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा, “इस तरह की नीतियों के जरिए गरीबों की दशा सुधारने की जिम्मेदारी अब हमारी सरकार की है.”

एक बार अधिसूचना जारी होने के बाद दिल्ली में अकुशल श्रमिक की न्यूनतम मजदूरी 9,568 रुपये से बढ़कर 14000 रुपये, अर्ध कुशल श्रमिक की 10,600 रुपये से बढ़कर 15,400 रुपये और कुशल श्रमिक की 11,600 रुपये से बढ़कर 17,000 रुपये हो जाएगी.

केजरीवाल ने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा, “जितनी शक्तियां हमारे हाथ में हैं उसके इस्तेमाल से हम दिल्ली को रहने के लिए एक खुशहाल जगह बनाएंगे.” गत पांच अगस्त को दिल्ली के कानून मंत्री ने कहा था कि स्वतंत्रता दिवस पर आप की सरकार श्रमिकों को एक उपहार देगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here