आप का बड़ा आरोप, अरुण जेटली की सहमति से हुआ DDCA में करोड़ों का घोटाला

0
814
नई दिल्ली। दिल्ली सचिवालय में सीबीआइ के छापे के बाद हमलावार हुई आम आदमी पार्टी के निशाने पर आए वित्त मंत्री अरुण जेटली को लेकर आप ने बड़ा खुलासा किया है। आप का कहना है कि डीडीसीए में अरुण जेटली के अध्यक्ष रहने के दौरान करो़ड़ों को घोटाला हुआ है। आप ने पीएम मोदी से अपील की है कि वे तत्काल जेटली को उनके पद से हटाएं।
24 करोड़ रुपये का बजट, खर्च कर दिए 114 करोड़, कहां गए 90 करोड़
आप ने पत्रकार वार्ता में वित्त मंत्री पर डीडीसीए में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि डीडीसीए में स्टेडियम निर्माण के लिए 24 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया था, लेकिन बाद में इस पर 114 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। ऐसे में आप ने सवाल उठाया है कि 90 करोड़ रुपये कहां गए?
स्टेडियम निर्माण में सबसे बड़ा घोटाला
आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि डीडीसीए में भ्रष्टाचार को लेकर अरुण जेटली की अहम भूमिका रही है। अरुण जेटली के अध्यक्ष रहते हुए करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ। स्टेडियम निर्माण में सबसे बड़ा घोटाला हुआ।
हो चुके काम के भी पैसे दिए
आप ने आरोप लगाया है कि डी़डीसीए के कोषाध्यक्ष राजीव बत्रा से अरुण जेटली का क्या रिश्ता है उन्हें इसका खुलासा करना चाहिए।
टीम सेलेक्शन में धांधली
आप का कहना है कि अरुण जेटली की टीम सेलेक्शन में भी भूमिका रहती थी। इस दौरान भी गड़बड़ी हुई, जिसमें अरुण जेटली की मुख्य भूमिका रही।
गड़बड़ियों को छिपाने के लिए सीबीआइ छापा
दिल्ली सचिवालय में सीबीआइ छापे को लेकर आप नेता कुमार विश्वास का कहना है कि छापे का मकसद अरुण जेटली को बचाना है। जेटली के कार्यकाल के दौरान डीडीसीए में तमाम गड़बड़ियां हुई हैं।
मांगा जेटली का इस्तीफा
आप ने डीडीसीए में हुए घोटाले की गंभीरता को देखते हुए मांग की है कि अरुण जेटली अपने पद से इस्तीफा दे तभी मामले की निष्पक्ष जांच हो पाएगी। पार्टी का कहना है कि जब तक जेटली वित्त मंत्री के पद पर बने रहेंगे, निष्पक्ष जांच कैसे संभव होगी?
आप के 19 आरोप
1. DDCA ने संदिग्ध 5 कंपनियों को पैसे दिए।
2. बिना अप्रुवल पेमेंट की गई।
3. 5 कंपनियों के निदेशक एक ही शख्स।
4. DDCA में सेलेक्शन और बिलों में फर्जीवाड़ा।
5. 24 करोड़ का काम 114 करोड़ में किया गया।
6. हो चुके काम की पेमेंट की गई।
7. बिना अप्रूवल एक ही काम के लिए बार बार पेमेंट।
8. 16 फॉर्म को 1.15 करोड़ की पेमेंट।
9. जेटली ने पैसे लेकर काम करवाए।
10. नरेंद्र बत्रा से रिश्तों का खुलासा करें जेटली”
11. टीम सेलेक्शन मे होती है धांधलेबाजी।
12. जेटली अपना भ्रष्टाचार छुपाना चाहते हैं।
13. DDCA को एलीट क्लब की तरह चलाया।
14. पैसे देकर खुद करते थे फर्जी केस।
15. आप जेटली के इस्तीफे की मांग करती है।
16. DDCA घोटाले की निष्पक्ष जांच कराई जाए
17. जेटली के पद पर रहते जांच संभव नहीं।
18. जेटली की रजामंदी से हुआ घोटाले।
19. जेटली को PM मोदी पद से हटाएं।
अरविंद बनाम अरुण हुई लड़ाई
दिल्ली में आइएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार पर हुई सीबीआइ छापेे के बाद आप ने लड़ाई को अरविंद केजरीवाल बनाम अरुण जेटली बना लिया है।
आप ने लगाए जेटली पर गंभीर आरोप
दिल्ली सचिवालय में मारे गए सीबीआइ छापे को लेकर नाराज अरविंद केजरीवाल का मानना है कि छापे डीडीसीए घोटाले से जुड़ी फाइलों को देखने के लिए मारे गए थे। अधिकारी राजेंद्र कुमार तो बस बहाना भर थे। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अरुण जेटली को घेरा था।
केजरीवाल का कहना है कि अरुण जेटली डीडीसीए की जांच से इतना क्यों डर रहे हैं? वह अपनी भूमिका को लेकर स्थिति स्पष्ट करें। वह सामने आकर बताएं कि डीडीसीए घोटाले में वह किस तरह से शामिल हैं?
आप विधायक सौरभ का बड़े खुलासे का दावा
बुधवार को ही एक निजी टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम के दौरान ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से अाप के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि उनकी पार्टी अगले 48 घंटों के दौरान जेटली के खिलाफ एक बड़ा खुलासा करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here