लखनऊ। आन्ध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश दिलीप बाबा साहेब भोसले ने आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश के कक्ष में सुबह 10ऌ बजकर 15 मिनट पर उऌत्तर प्रऌदेश के राज्यपाल राम नाईक ने उन्हें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह में बाम्बे हाईकोर्ट के अलावा आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना में कार्यरत न्यायाधीशों समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे। चीफ जस्टिस कोर्ट मुख्य न्यायाधीश के अतिथियों से भरा रहा। समारोह में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश, राज्य विधि अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से आये अधिवक्ता उपस्थित रहे। उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डाऌ जस्टिस डीऌ वाई.चन्द्रचुड के उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश बन जाने के बाद यहां मुख्य न्यायाधीश का पद रिक्त चल रहा था। वरिष्ठ न्यायमूर्ति जस्टिस वीऌकेऌ शुक्ला कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे थे।