Home जन इंडिया सीएसआईआर- सीमैप के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एनपी यादव को मिला आईसीएमआर पुरस्कार...

सीएसआईआर- सीमैप के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एनपी यादव को मिला आईसीएमआर पुरस्कार सीमैप के वैज्ञानिकों ने दी बधाई

0
994

लखनऊ ( छविनाथ यादव)। बायोमेडिकल रिसर्च के लिए सीएसआईआर-सीमैप के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एनपी यादव को प्रतिष्ठित पुरस्कार आईसीएमआर मिला। यह पुरस्कार केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने प्रदान किया। डॉ. यादव को यह पुरस्कार मिलने के बाद सीमैप, लखनऊ के वैज्ञानिकों व प्रशानिक अधिकारियोंं ने बधाई दी।
इस संबंध में सीमैप के मीडिया प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि नई दिल्ली के भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद में आयोजित एक समारोह में डॉ. यादव को यह पुरस्कार दिया गया। डॉ. नारायण प्रसाद यादव, सीएसआईआर-सीमैप, लखनऊ में प्रधान वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं, जिनके शोध के मुख्य क्षेत्र में हर्बल फॉर्मूलेशन तथा नोबेल ड्रग डिलीवरी सिस्टम (जैसे नैनोइमल्शन और नैनोपार्टिकल्स) का विकास शामिल है। उन्होंने टी ट्री ऑयल का नैनोजेल फॉर्मूलेशन, सिट्रोनेला तेल युक्त मच्छर से बचाने वाली क्रीम, एण्ड्रोग्राफोलाइड का पॉलीसेकेराइड एन्क्रस्टेड नैनो-कोलॉयडल प्रणाली तथा मानव व सामाजिक कल्याण के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण फॉर्मूलेशन का विकास, अनुकूलन एवं परीक्षण किया है। डॉ.यादव को यह पुरस्कार मिलने के बाद सीमैप लखनऊ में खुशी का माहौल रहा। बुधवार को दिनभर लोग डॉ. यादव को फोन कर बधाई देते रहे। 
विगत 10 वर्षों से डॉ. नारायण प्रसाद यादव, सीएसआईआर-सीमैप, लखनऊ के हर्बल औषधीय उत्पाद विभाग में पौधों पर आधारित दवाओं के पारंपरिक फॉर्मूलेशन एवं नोबेल ड्रग डिलीवरी सिस्टम  के शोध में लगे हुए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here