सीएए को लेकर कांग्रेस और सपा बिगाड़ रही माहौल: केशव मौर्य

0
573

लखनऊ ( छविनाथ यादव)। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) को लेकर विपक्ष पर सियासत करने का आरोप लगाते हुए पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस देश में शांति और सद्भावना नहीं चाहती है। जिस प्रकार की स्थितियां पैदा हो रही हैं, सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया। इसके पीछे कौन है, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का हाथ तो नहीं है? उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं देगी। कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कांग्रेस और सपा के लोग हों, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने पर सरकार उनसे सख्ती से निपटेगी। 
अपनी जमीन खिसकने के कारण विपक्ष ने किया षड्यंत्र: श्रीकांत शर्मा उधर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सीएए को लेकर माहौल बिगाड़ने के पीछे एक बड़ा षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि बवाल और आगजनी एक षड्यंत्र के तहत की गई। विरोधी दलों की जमीन खिसक गई है, इसलिए वह ऐसा करके माहौल खराब करना चाहते हैं। विपक्षी दल लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी हालत में गुंडागर्दी और कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शेगी। जिन लोगों ने सरकारी सम्पत्ति का नुकसान पहुंचाया है, वह बचेंगे नहीं। उन्हें चिन्हित किया जा रहा है।

राजधानी लखनऊ सहित कई शहरों में इंटरनेट पाबंदी बढ़ी
इस बीच बीते दिनों सीएए को लेकर बवाल करने वालों पर जहां कानून का शिकंजा कसा जा रहा है, वहीं प्रशासन अभी भी सतर्कता बरत रहा है। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने राजधानी लखनऊ में मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ाकर 25 दिसम्बर की रात आठ बजे तक कर दी है। सोमवार देर रात ऑपरेटरों को बुधवार रात आठ बजे तक प्रतिबंध बढ़ाने का आदेश दिया गया है। मंगलवार सुबह कुछ देर के लिए इंटरनेट सेवा बहाल होेने पर लोगों ने राहत महसूस की लेकिन प्रशासन के आदेश का पालन करने पर जब इंटरनेट पर फिर पाबंदी लगी तो लोगों को इसकी जानकारी हुई। शटडाउन का मंगलवार को पांचवां दिन है। लखनऊ के अलावा बुलंदशहर, संभल, मुजफ्फरनगर में भी 25 दिसम्बर की रात आठ बजे तक मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। कानपुर में भी इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। 

कई कारोबार पर पड़ा असरइंटरनेट पर प्रतिबंध से क्रिसमस पर ई-कॉमर्स व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है। फूड डिलीवरी तथा कैब सेवाएं ठप हैं तो उपभोक्ता डेबिट, क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहे हैं। इसी तरह मोबाइल ऐप से टिकट बुकिंग भी नहीं हो पा रही है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से भी टिकट बनाने का इस पर साफ असर देखने को मिला है। घरों से ही इंटरनेट के जरिए बिजली सहित अन्य भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को भी काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। लोग ऑनलाइन बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here