Home जन इंडिया बैसाखी पर योगी ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, पढ़िए बैसाखी पर उनका...

बैसाखी पर योगी ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, पढ़िए बैसाखी पर उनका संदेश…

0
828

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैसाखी के मौके पर गुरुद्वारा पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने याहियागंज के गुरूद्वारे पर मत्था टेका। इस दौरान योगी ने गुरुद्वारे में बैठकर पाठ भी सुना और देशवासियों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी।

ये मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां आया-UP-CM-YOGI

इस मौके पर योगी बोले- हम सब को
खुद को किसी विवाद का हिस्सा नहीं बनने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सिख धर्म त्याग और सेवा का संदेश देता है. हमें उन संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात कैसे करें इसपर काम करना चाहिए. आने वाली पीढियों को त्याग और सेवा का संदेश देना चाहिए. गुरु तेगबहादुर और गुरु गोविंद सिंह देश के लिए समर्पित थे. गुरु तेगबहादुर के त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए.

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बैसाखी के पर्व पर ट्वीट कर सूबे की जनता को शुभकामना दी थी।
  • जिसके बाद CM योगी लखनऊ के यहियागंज इलाके में स्थित गुरु तेग बहादुर गुरूद्वारे पहुंचे थे।
  • जहाँ मुख्यमंत्री योगी ने गुरद्वारे के प्रकाश पर्व के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
  • इस दौरान गुरद्वारे में सिख समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी का स्वागत किया

जाति से ऊपर उठें
योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर देश को एकसूत्र में बांधने की बात भी कहा. उन्होंने कहा कि जाति-धर्म और छुआछूत से ऊपर उठकर हमें देश के लिए काम करना होगा. योगी ने यहां सिख गुरुओं की भी तारीफ की. उन्होंने कहा- सिख गुरुओं का यहीं संदेश है कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर काम करें. योगी ने ये भी कहा कि खालसा पंथ और बैसाखी का पर्व हमें समानता का पाठ पढ़ाता है.

क्यों मनाया जाता है बैसाखी पर्व
13 अप्रैल 1699 को सिख पंथ के 10वें गुरू श्री गुरू गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. इसके साथ ही इस दिन को मनाना शुरू किया गया था. आज ही के दिन पंजाबी नये साल की शुरुआत भी होती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here