तीर्थयात्रा पर जाने वाले यात्रियों से मिले सीएम केजरीवाल, बोले आपका बेटा हूं

0
625

नई दिल्ली। आप सरकार ने पिछले साढ़े चार साल के अभी तक के कार्यकाल में विकास से जुड़े बहुत से कार्य किए, लेकिन आज बुजुर्गो को तीर्थ यात्रा पर भेजने से दिल को सुकून मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मां वैष्णो देवी यात्रा पर वह खुद और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी सपरिवार 20 जुलाई को रवाना होने वाली ट्रेन से यात्रा करेंगे।
उन्होंने कहा कि बुजुर्गो का कर्ज कभी भी नहीं चुकाया जा सकता, लेकिन यदि उनको तीर्थ यात्रा करवा दी जाए तो कुछ पुण्य जरूर मिल जाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को भी पुण्य मिलेगा क्योंकि उनके दिए हुए टैक्स से आप तीर्थ यात्रा पर जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उसी में थोड़ा पुण्य हमको भी मिल जाएगा। इस यात्रा पर भी विरोधियों ने राजनीति करने की कोशिश की। केजरीवाल ने अपने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा कि तीर्थ यात्रा में बुजुर्गो पर पैसे लुटाने का कार्य मैं लगातार करता रहूंगा।

कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ नागरिकों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा भी अगले साल से शुरू करने पर विचार किया जाएगा। सिसोदिया ने कहा कि पहले इस योजना में स्लीपर क्लास में ले जाने का प्रस्ताव था। बाद में मुख्यमंत्री ने बुजुर्गो को एसी क्लास में ले जाने के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में सभी धर्मो का बराबर का सम्मान है। इस योजना में सभी धर्मो के तीर्थ स्थलों को शामिल किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा कमेटी के चेयरमैन कमल बंसल ने सभी का आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here