कम नहीं हुआ सपा में घमासान : अखिलेश ने दी 403 कैंडिडेट की लिस्ट, लेकिन पहले ही शिवपाल कर चुके हैं 175 का एलान

0
610

लखनऊ. पिछले कुछ दिनों शांत दिख रही यादव परिवार की कलह फिर भड़क सकती है। वर्चस्व की जंग में टिकट बंटवारे पर एक बार फिर चाचा-भतीजे आमने सामने हैं। यूपी विधानसभा चुनावों से पहले सीएम अखिलेश और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच एक बार फिर कैंडिडेट्स के नामों को लेकर टकराव हो सकता है। सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी चीफ मुलायम सिंह से मुलाकात करके 403 कैंडिडेट्स की लिस्ट सौंपी। वहीं, शिवपाल पहले ही 175 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर चुके हैं। दोनों की लिस्‍ट में कई नामों पर मतभेद है। अखिलेश की लिस्ट में माफिया अंसारी बंधु, अतीक अहमद का नाम नहीं.

– सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश ने मुलायम को जो सूची सौंपी है, उसमें माफिया अंसारी बंधु, बाहुबली अतीक अहमद और पत्नी की हत्या के आरोपी अमनमणि का नाम नहीं है।
– इसके अलावा अखिलेश ने अपने करीबियों को शामिल किया है, जिनका टिकट शिवपाल यादव ने काट दिया था। सूची में मौजूदा 35 से 40 मंत्री-विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं।
– बताया जा रहा है कि सीएम ने अपनी एजेंसी से कराए सर्वे के आधार पर लिस्ट तैयार की है।
– ज्यादातर मंत्री और विधायक अपने कामकाज से क्षेत्र की जनता की मांगों को पूरा कर पाने में नाकामयाब पाए गए। इसके बाद सीएम ने इनका टिकट काट दिया।

शिवपाल ने कहा- टिकट का बंटवारा जीत के आधार पर होगा
– वहीं, शिवपाल यादव ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि पार्टी में किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो पार्टी की इमेज को नुकसान पहुंचाए।
– टिकट का बंटवारा जीत के आधार पर होगा। अब तक 175 लोगों को टिकट दिया जा चुका है।
– किसके टिकट कटेंगे, इसका निर्णय जिला संगठन, प्रदेश संगठन और पार्टी के सीनियर लोग लेंगे।
– शिवपाल ने ये भी कहा कि पार्टी गठबंधन करेगी या नहीं, इसका फैसला नेताजी ही करेंगे।

सपा के नेशनल सेक्रेटरी बने गायत्री प्रतापति
– इस बीच मुलायम सिंह यादव ने रविवार को गायत्री प्रसाद प्रजापति को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सचिव घोषित कर दिया।
– खास बात ये है कि शनिवार को ही अमर सिंह न सिर्फ लखनऊ आए थे, बल्कि वो शिवपाल यादव से भी मिले थे।
– इसके एक दिन बाद ही मुलायम ने गायत्री को राष्ट्रीय सचिव बना दिया।

मुलायम सिंह बोले- कोई गठबंधन नहीं, पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव
– वहीं, मुलायम सिंह ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के कयासों के बीच कहा कि पार्टी किसी से कोई गठबंधन नहीं करेगी और पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी।
– बता दें, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव दोनों लोग ये कह चुके हैं कि गठबंधन पर फैसला नेताजी करेंगे।
– वहीं, अखिलेश ये कह चुके हैं कि अगर कांग्रेस के साथ सपा का गठबंधन होता है तो हम 300 से ज्‍यादा सीटें जीतेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here