सावधान ! फेसबुक पर तेजी से फैल रहा है यह वायरस भूलकर कर भी CLICK नहीं करें, जानें कैसे बचे..?

0
637

नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक वायरस तेजी से फैल रहा है। इस वायरस का शिकार बहुत लोग हो रहे हैं। ‘माई फर्स्ट वीडियो’ के नाम से यह वायरस एक वीडियो फॉर्म में आपके एकाउंट पर आता है। जैसे ही आप इसे क्लिक करते हैं तो आपसे जुड़े कई लोगों के पास यह वायरस खुद-ब-खुद पहुंच जाता है। नीचे एक तस्वीर में आप देख सकते हैं कि यह वायरस किस प्रकार आपके फेसबुक एकाउंट पर आता है। कई लोगों ने इस वायरस से प्रभावित होने की बात कही है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह काफी कम वक्त में तेजी से फैल रहा है।

इस वायरस को आप भूलकर भी क्लिक नहीं करें। अगर आपका फेसबुक एकाउंट इस वायरस का शिकार हो गया है तो आप अपने ब्राउजर के एक्सेटेंशन से वायरस को तुरंत डिलीट करें और अपने प्रोफाइल पेज में जाकर सारे टैग किए हुए पोस्ट को डिलीट करे।

कुछ ही क्षणों में फेसबुक आपको रिव्यू मैसेज भेजेगा और आप अपने सिस्टम को स्कैन कर फेसबुक को दोबारा पहले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। यह वायरस अबतक कई लोगों को शिकार बना चुका है। इस बात का खास ध्यान रखें कि वायरस पर आप हर्गिज भी क्लिक नहीं करे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here