मुख्यमंत्री योगी का महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव प्रचार अभियान गुरुवार से

0
668

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार से महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए अपना प्रचार अभियान आरम्भ करेंगे। सबसे पहले महाराष्ट्र में वह गुरुवार को चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार योगी 10 अक्गुटूबर को  महाराष्ट्र के परभनी, जलगांव, कोलाबा और कांदीवली ईस्ट में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद 13 अक्टूबर को वह महाराष्ट्र के लातूर, सोलापुर सिटी, और यावतमल में रहेंगे। 
इस दिन योगी सोलापुर में रात्रि विश्राम भी करेंगे और दूसरे दिन यानि 14 अक्टूबर को वह महाराष्ट्र के सोलापुर, सांगली, बीड और औरंगाबाद में प्रचार करेंगे। 
हरियाणा के चुनाव में योगी 11 अक्टूबर को जाएंगे और वहां पंचकुला, अंबाला, जींद, और सोनीपत में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैलियां करेंगे। वह 12 अक्टूबर को भी हरियाणा के हिसार, भिवानी और झज्जर में जनसभाएं करेंगे। 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ भाजपा के स्टार प्रचारक के रुप में काम कर रहे हैं। इससे पहले वह राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा के विधानसभा चुनावों में भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए लगातार कई जनसभाएं किये थे।  
दरअसल मुख्यमंत्री योगी नाथ संप्रदाय की सुप्रसिद्ध गोरक्षपीठ के महंत हैं। इस पीठ के अनुयायी देश के लगभग हर क्षेत्रों में पाये जाते हैं। ऐसे में पार्टी नेतृत्व इन्हें प्रत्येक राज्य के विधानसभा चुनावों में स्टार प्रचारक के रुप में भेजती है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नामांकन में भी वह गए थे। 
उप्र के उपचुनाव में 15, 16 और 18 को करेंगे प्रचार
उत्तर प्रदेश में इस समय 11 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी इन सीटों पर भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए 15, 16 और 18 अक्टूबर को प्रचार करेंगे। पार्टी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार योगी इस तीन दिन में 11 चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे। सबसे पहले 15 अक्टूबर को वह कानपुर के गोविंदनगर, चित्रकूट के मानिकपुर, लखनऊ कैंट और प्रतापगढ़ में चुनावी सभाएं करेंगे। 
इसके बाद 16 अक्टूबर को वह बाराबंकी की जैदपुर, अंबेडकरनगर के जलालपुर, बहराइच के बलहा और मऊ के घोसी में रहेंगे। फिर 18 अक्टूबर को सहारनपुर के गंगोह, रामपुर और अलीगढ़ के इगलास में उनकी जनसभाएं होंगी। 
उप्र की रामपुर, गंगोह (सहारनपुर),  इगलास (अलीगढ़), लखनऊ कैंट, जैदपुर (बाराबंकी), गोविंदनगर (कानपुर), मानिकपुर (चित्रकूट), बलहा (बहराइच), प्रतापगढ़, जलालपुर (अंबेडकरनगर) तथा घोसी (मऊ) सीटों पर 21 अक्तूबर को मतदान होगा और 24 अक्तूबर को मतगणना कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here