Home जन इंडिया CBSE 10th Result 2017: नतीजे घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट, ऐसे निकालें...

CBSE 10th Result 2017: नतीजे घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट, ऐसे निकालें CGPA

0
950

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 10वीं का रिजल्ट आ गया है। अभी सिर्फ इलाहाबाद, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून और त्रिवेंद्रम का रिजल्ट घोषित किया गया है। बाकी जगहों के रिजल्ट जल्द ही केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अपडेट किया जाएगा। दिल्ली में 10वीं की परीक्षा में 88.37 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, जबकि पिछले साल यह आकंड़ा 87.01 फीसदी था। पिछले साल के मुकाबले दिल्ली में 10वीं में पास होने वालों के प्रतिशत में इजाफा हुआ है।

CBSE 10वीं रिजल्ट: कुल 91 फीसद परीक्षार्थी हुए पास, पिछली बार 96.21% हुए पास

  सीबीएसई ने इलाहाबाद, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून और त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट जारी कर दिया है। पास पर्सेंटेज में  ही दूसरे रीजन का रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। पंजाब, हरिय़ाणा, हिमाचल प्रदेश, चंड़ीगढ़ और जम्मू-कश्मीर रीजन का रिजल्ट 3 बजे तक जारी हो सकता है। स्टूडेंट्स टोल फ्री नंबर 1800 11 8004 पर भी ग्रेड्स का पता कर सकते हैं।  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ये रिजल्ट आप देख सकते हैं इसके अलावा जनइंडिया की वेबसाइट पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।  नीचे दिये हुये लिंक में क्लिक करें-
हाईस्कूल- 2017सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल 2017 का रिजल्ट, क्लिक कर देखें
इंटरमीडिएट- 2017 सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट 2017 का रिजल्ट, घोषित क्लिक कर देखें

रीजन वाइज 10वीं में छात्रों का पास परसेंटेज इस प्रकार रहा-
त्रिवेंद्रम- 99.85
चेन्नई- 99.62
भूवनेश्वर- 92.15
चंडीगढ़– 94.34
गुहाटी– 65.53
दिल्ली- 78.09
पटना- 95.50
इलाहाबाद – 98.23
देहरादून – 97.27
अजमेर – 93.30

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 10वीं का परिणाम घोषित हो चुके है। 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम में इलाहाबाद 98.23 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर है। पूरे भारत में पिछली बार की तुलना में सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट करीब 5 फीसदी गिरावट आई है।

10वीं के छात्रों ने बताया अपना फ्यूचर प्लान-

  • 10वीं का रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।
  • लखनऊ के रानी लक्ष्मी बाई (आरएलबी) सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 667 बच्चों के 90 प्रतिशत के अधिक अंक आये है।
  • 10 सीजीपीए पाने वाली अनुराधिका यादव आई स्पेश्लिसिट बनना चाहती है।
  • इसके अलावा 10 सीजीपीए पाने वाली प्रेरणा मदेशिया ने बताया कि वो डॉक्टर बनना चाहती हैं।
  • टॉपर सिद्धार्थ सिंह आगे चलकर इंजीनियर बनने की इच्छा रखते हैं।
  • सिद्धार्थ सिंह के पिता बुक सेलर हैं।
  • उनका मानना है कि रोज़ 6 घंटे अवश्य पढ़े।
  • 10 सीजीपीए पाने वाली कार्तिक गोखले का सक्सेस मंत्र है कि नियमित स्कूल जाए और अपने चैप्टर को अच्छे से पढ़े।
  • ये आगे चलकर ज़ूलोजिस्ट बनना चाहते है।
  • कार्तिक गोखले ने बताया कि पिता डी गोखले समाजसेवक हैं और माँ वैशाली गोखले ग्रहणी हैं।

बता दें कि सीबीएसई 10वीं कक्षा के नतीजे ग्रेड के आधार पर जारी करती है। बोर्ड ने इस साल 9 मार्च से 10 अप्रेल के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें 9 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। पिछले साल इस परीक्षा में 1491293 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 168541 उम्मीदवारों ने 10 सीजीपीए हासिल की थी और परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का प्रतिशत 96.21 था। परीक्षा में 96.36 फीसदी छात्राएं औऱ 96.11 फीसदी छात्र पास हुए थे। वहीं इससे पहले बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, जिसमें 1020762 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 837229 उम्मीदवार पास हुए थे। 12वीं बोर्ड का इस बार का नतीजे पिछले साल के मुकाबले 1.3 फीसदी कम था, क्योंकि 2016 में 83.05 फीसदी बच्चे पास हुए थे। इस परीक्षा में एमिटी नोएडा की रक्षा गोपाल ने प्रथम स्थान हासिल किया था, जिसने 500 में से 498 अंक हासिल किया थे। बता दें कि परीक्षा के नतीजे कई वेबसाइट के जरिए देख सकते हैं।

10वीं का पास पर्सेंटेज 90.95 फीसदी गया है जिसमें पिछले साल के मुकाबले 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। त्रिवेंद्रम रीजन का पास पर्सेंटेज सबसे ज्यादा 99.85 फीसदी गया है। इसके बाद चेन्नई रीजन का पास पर्सेंटेज 99.62 फीसदी गया है  और इसके बाद इलाहाबाद रीजन तीसरे नंबर पर है जिसका पास पर्सेंटेज 98.23 फीसदी गया है। दिल्ली का पास पर्सेंटेज पिछले साल के मुकाबले काफी गिरा है। दिल्ली का पास पर्सेटेज 78.09 फीसदी गया है।

आपको बता दें कि CBSE 10वीं का रिजल्ट कम्यूलेटिव ग्रेड्स प्वाइंट्स एव्रेज (CGPA) के तहत रिजल्ट जारी करता है। पिछले साल 168541 स्टूडेंट्स ने Cumulative Grade Point Average ऑफ 10 फ्वाइंट्स हासिल किए थे। आप सीबीएसई (cbse) 10वीं के रिजल्ट हमारी वेबसाइट janindianews.com पर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

वहीं मॉडरेशन पॉलिसी का मामला कोर्ट में पहुंचने पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने साफ किया था कि हर साल भांति इस साल भी सीबीएसई सीबीएसई (cbse) मॉडरेशन नीति के साथ ही रिजल्ट जारी करेगा।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 7,81,463 बच्चों ने 10वीं स्कूल आधारित परीक्षा और 8,86,506 बच्चों ने सीबीएसई (cbse) बोर्ड परीक्षा दी थी। साल 2015-16 सत्र में 14,99,262 बच्चों ने इनरोल किया था, जिसमें 14,96,066 बच्चे परीक्षा में बैठे थे। पिछले साल यानी 2016 में सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट 28 मई को आ गए थे और 96.36 प्रतिशत पासिंग पर्सेंटेज के साथ लड़कियों ने बाजी मार ली थी। लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 96.11 प्रतिशत था।



ऐसे देखें रिजल्ट

  • रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं
  • उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रिजल्ट का पेज खुल जाएगा।
  • इस पर पेज पर आप मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करें
  • इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करने पर 
  • यहां आपको रिजल्ट डाउनलोड या प्रिंट करने का ऑप्शन दिखेगा। रिजल्ट को डाउनलोड करने के बाद आप प्रिंट आउट ले सकते हैं।
  • इसके छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई (cbse) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। 
पिछले साल लड़कियों का रिजल्ट रहा था बेहतर
  • CBSE 10th में पिछले साल लड़कियों ने बेहतर परफॉर्म किया था। 96.36% लड़कियां, जबकि 96.11% लड़के पास हुए थे। पिछले साल कुल पास पर्सेंटेज 96.21 रहा था। 2015 में ये 97.32% था। 
  • पिछले साल कुल 14 लाख 91 हजार 293 स्टूडेंट्स इस एग्जाम में शामिल हुए थे। 2015 के मुकाबले 2016 में 8.5% ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम में बैठे थे।
  • तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा था। वहां 99.87% स्टूडेंट्स ने एग्जाम में कामयाबी हासिल की थी।
ऐसे निकालें CGPA
  • मार्कशीट में GPA (ग्रेड पॉइंट एवरेज) और CGPA दिया होता है, लेकिन आप इसे क्रॉस चेक करना चाहें तो ऐसे करें- पांचों सब्जेक्ट के GPA का टोटल करें और उसमें नंबर ऑफ सब्जेट, यानि पांच से डिवाइड करें। इस तरह आपको CPGA (कम्युलेटिव ग्रेड प्वॉइंट एवरेज) मिल जाएगा।
  • जैसे- आपके पांच सब्जेट में GPA – 9, 9, 10, 8, 7 हैं, तो 9+9+10+8+7= 43/5= 8.6 आपका CGPA होगा।
  • मॉडरेशन पॉलिसी से ही आया रिजल्ट
  • सीबीएसई की स्पोक्सपर्सन रमा शर्मा के मुताबिक 10th का रिजल्‍ट भी मॉडरेशन पॉलिसी के तहत घोषित किया गया है।

Q&A: क्या है मॉडरेशन पॉलिसी और इस बार क्यों हुआ विवाद?
Q. क्या होती है मॉडरेशन पॉलिसी?
– मॉडरेशन पॉलिसी के तहत स्टूडेंट्स को मुश्किल सवालों के लिए ग्रेस मार्क्स दिए जाते रहे हैं। इसी के साथ अगर क्वेश्चन पेपर में कोई सवाल गलत होता है, तब भी मॉडरेशन पॉलिसी के तहत स्टूडेंट्स को मार्क्स दिए जाते हैं।
– सीबीएसई के अलावा भी कई बोर्ड मॉडरेशन पॉलिसी के तहत स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स देते हैं। मॉडरेशन पॉलिसी की मदद से स्टूडेंट्स को अच्छे मार्क्स लाने में काफी मदद मिलती है।
Q. कैसे मिलते हैं ग्रेसमार्क्स?
– हर साल सीबीएसई क्वेश्चन पेपर के तीन सेट डिजाइन करता है। इन तीनों सेट में से एक सेट सबसे मुश्किल होता है। हर साल मुश्किल प्रश्नों को लेकर सीबीएसई के पास शिकायतें आती हैं।
– मुश्किल क्वेश्चन्स को लेकर सीबीएसई के पास कई शिकायतें आती हैं। इनके रिव्यू के लिए एक कमेटी बनाई जाती है। कमेटी को लगता है कि क्वेश्चन पेपर वाकई मुश्किल था, तो इस आधार पर स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए जाते हैं।
Q. इससे मार्क्स पर कितना असर पड़ता है?
– 15% तक मार्क्स बढ़ सकते हैं।
Q. मॉडरेशन पॉलिसी को खत्म करने का फैसला कब हुआ?
– अप्रैल में एचआरडी मिनिस्ट्री की बैठक हुई थी। इसमें सीबीएसई समेत कई राज्यों के दूसरे बोर्ड ने भी मॉडरेशन पॉलिसी खत्म करने का फैसला किया था। इसके बाद सीबीएसई ने फैसले को लागू करते हुए यह पॉलिसी खत्म कर दी थी।
Q. क्यों हुआ विवाद?
– मॉडरेशन पॉलिसी के खत्म होने से स्टूडेंट्स के मार्क्स का पर्सटेंज कम हो जाता। ऐसे में एक पेरेंट्स ने इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में पिटीशन लगाई थी। उनका कहना था कि नोटिफिकेशन से नियम बदला तो स्टूडेंट्स पर गलत असर होगा।
Q. मॉडरेशन पॉलिसी पर हाईकोर्ट ने क्या कहा था?
– कोर्ट ने कहा, “बीच में नियम नहीं बदले जा सकते हैं। जिन बच्चों ने आधी रात तक जाग कर तैयारी की, उन्हें पता होना चाहिए कि बोर्ड का सिस्टम कैसे काम कर रहा है। बोर्ड इस साल पॉलिसी वापस नहीं ले सकता है। ऐसा कर आप बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। पॉलिसी चेंज करने से अगर कोई स्टूडेंट विदेशी यूनिवर्सिटी में दाखिला पाने से चूक गया तो ये उसके लिए तबाही से कम नहीं होगा। जिन बच्चों ने परीक्षा दी है, उन्हें परेशानियों में मत डालो।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here