नई दिल्ली : लाखों-करोड़ों के भ्रष्टाचार में फंसे नोयडा प्राधिकरण के सस्पेंडेड चीफ इंजीनियर यादव सिंह को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को गिरफ्तार हुए यादव सिंह से लगातार 8 घंटे से ज्यादा से सीबीआई पूछताछ कर रही है. घोटालेबाज यादव सिंह को सीबीआई ने आय से अधिक मामले में गिरफ्तार किया है. गौरतलब हो कि यादव सिंह ने पद पर रहते हुये अकूत संपति जमा की थी. जिसमें यादव पर आय से अधिक संपत्ति जमा करने का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई ने यादव सिंह के खिलाफ कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है जिसमें 420,466,467 के अलावा और भी कई भ्रष्टाचार निरोधक धाराओं को लगाया गया है.
जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने पूछताछ के लिये यादव को बुलाया था और उसके बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब हो कि नोयडा में चीफ इंजीनियर रहते हुये यादव पर अवैध चल-अचल संपति जमा करने का मुकदमा दर्ज है. यूपी की समाजिक कार्यकर्ता और आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने यादव सिंह मामले की सीबीआई जांच कराने की याचिका दायर की थी. यादव सिंह के कार्यकाल में 954 करोड़ रुपये का टेंडर घोटाला हुआ था. उसके यहां छापेमारी में कई किलो गहने और आभूषण भी बरामद हुये थे.