खुशखबरी : इस बैंक ने की होम लोन में भारी कटौती, 6 साल में सबसे कम

0
670

नई दिल्ली । दिवाली के मौके पर भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन रेट में भारी कटौती की है. बता दें कि गृह ऋण की यह दर 6 सालों की सब निचली दर है. कटौती के बाद एसबीआई का होम लोन 9.1 प्रतिशत हो गया है. बता दें कि स्कीम के तहत महिलाओं को होम लोन 9.1 प्रतिशत की दर से मिलेगा, जबकि अन्य सभी लोगों को होम लोन 9.15 फीसदी पर मिलेगा. अभी तक महिलाओं के लिए होम लोन की दर 9.25 फीसदी थी, जबकि अन्य के लिए ये 9.30 फीसदी होगी.

इस बारे में एसबीआई के एमडी रजनीश कुमार बताया कि ने इस कटौती से 50 लाख के होम लोन पर हर महीने 542 रुपये कम ईएमआई देनी होगी. कुमार के मुताबिक मार्च से लेकर अब तक ईएमआई में करीब 1500 रुपये की कटौती हो चुकी है.

जहाँ तक अन्य बैंकों की ब्याज दर का सवाल है तो स्टेट बैंक की होम लोन दर इस समय आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक की होम लोन दर से भी 20 बीपीएस कम है. आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक की होम लोन दर 9.3 फीसदी है. उधर सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे) ने भी अपनी ब्याज दर में 0.1 प्रतिशत की कटौती की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here