बड़ा हादसा : दिल्ली में BSF का विमान हुआ क्रैश , 10 की मौत

0
554
नई दिल्ली : बीएसएफ का एक विमान दिल्ली के द्वारका इलाके में एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया। स्थानीय संवाददाता के मुताबिक हादसा शाहबाद रेलवे ट्रैक के पास ही हुआ है। इस हादसे में विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है।

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक रांची जा रहे इस विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया था। गृह मंत्री राजनाथ सिंह मौके के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये बहुत दुखद हादसा है।खबर के मुताबिक उड़ान भरने के 5 मिनट के भीतर ही विमान एक दीवार से जा टकराया और घू-धू कर जलने लगा। यह देख कर मौके पर भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। दमकल के पहुंचने तक स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश करते दिखाई दिए।
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि हादसा क्यों हुआ इस बारे में पता किया जाएगा। ये हादसा बहुत दुखद है और इसमें पायलट समेत सभी 10 बीएसएफ कर्मियों की मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here