सेक्स स्कैंडल में फंसी ये एक्ट्रेस करेगी करण जौहर की फिल्म में काम

0
727

नई दिल्ली। ‘मकड़ी’ और ‘इकबाल’ जैसी फिल्मों में बतौर बाल कलाकार अपने अभिनय के लिए सराही जाने वालीं श्वेता प्रसाद बसु का नाम जब अचानक एक सेक्स स्कैंडल में सामने आया तो सभी हैरान रह गए। यह 2014 की घटना है। हैदराबाद स्थित बंजारा हिल्स के एक सेक्स स्कैंडल में श्वेता का नाम सुर्खियों में आया था। खैर, श्वेता एक बार फिर चर्चा में हैं, मगर अपनी एक फिल्म को लेकर और वो फिल्म किसी और की नहीं बल्कि बॉलीवुड के पॉपुलर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर की है।

जी हां, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, झारखंड की रहने वालीं श्वेता को करण जौहर ने एक फिल्म के लिए साइन किया है। वैसे इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और वरुण धवन भी होंगे। इसके अलावा श्वेता को एकता कपूर ने भी अपने सीरियल चंद्रगुप्त मौर्या के लिए साइन किया है, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। इसकी जानकारी श्वेता के पिता अनुज प्रसाद ने दी है। उनके पिता झारखंड के जाने-माने रंगकर्मी हैं। श्वेता को शुरू से घर में कला और रंगमंच का माहौल मिला है।

आपको बता दें कि सेक्स स्कैंडल में फंसने के बाद श्वेता को दो महीने सुधार गृह में गुजारने पड़े थे। इसके बाद उनकी घर वापसी हुई थी। हालांकि बाद में श्वेता को हैदराबाद सेशन कोर्ट ने इस मामले में क्लीन चिट भी दे दी थी। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि ऐसे किसी भी रैकेट में वो शामिल नहीं थीं।फिल्मों के साथ श्वेता ने ‘कहानी घर-घर की’ और ‘करिश्मा का करिश्मा’ जैसे टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं। रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘डरना जरूरी है’ में भी श्वेता नजर आई थीं। बाद में कुछ तेलुगु फिल्में भी की। श्वेता फिलहाल एक्टिंग के साथ-साथ फैंटम फिल्म्स की क्रिएटिव टीम के साथ जुड़ी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here