फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने आज अपनी फिल्म -चाक एंड डस्टर- के प्रचार के समय एक कार्यक्रम में बडी संख्या में उपस्थित शिक्षकों से कई प्रश्न पूछे। जूही चावला अपनी फिल्म चॉक एंड डस्टर की प्रचार करने के दौरान कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों से कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उन्होंने एक शिक्षिका का किरदार निभाया है और इस किरदार के निभाने के लिए जितनी मेहनत की उतनी उन्होंने कभी नहीं की थी। शिक्षिका का किरदार निभाने के बाद मुझे पता चला कि गुरूओं को – ब्रम्हा, विष्णु और महेश- क्यों कहा जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही हैं जो हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा दे कर उन्हें एक समय नागरिक बनाते हैं और देश का भविष्य गढते हैं।