नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में अपने-अपने क्षेत्र की दिग्गज हस्तियों को पद्म पुरस्करों से सम्मानित किया।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने एक समारोह में सुपरस्टार रजनीकांत और रामोजीराव को पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा। इसी क्रम में उन्होंने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और गायक उदित नारायण को पद्म भूषण से सम्मानित किया।
स्वामी दयानंद सरस्वती को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान मिला। वहीं, फिल्म अदाकारा प्रियंका चोपड़ा को पद्म श्री से सम्मानित किया गया।













