जर्मनी में फेसबुक दफ्तर पर हमला, दिवारों पर लिखा ‘फेसबुक डिसलाइक’

0
980
हैम्बर्ग। जर्मनी के हैम्बर्ग में कुछ अज्ञात लोगों ने फेसबुक के ऑफिस पर हमला किया है। खबरों के अनुसार हमलावरों ने न सिर्फ ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की है बल्कि इमारत की दीवार पर ‘फेसबुक डिसलाइक’ भी लिख दिया है।
उत्तरी जर्मनी की पुलिस ने बारे में जानकारी देते हुए कहा कि घटना रविवार देर रात की है। कुछ लोग हूडेड जैकेट्स पहनकर आए और इमारत में मौजूद सोशल नेटवर्किंग ऑफिस पर तोड़फोड़ की है।
घटना पर बयान देते हुए फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा है कि इस पूरी घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और फिलहाल इसके पीछे के कारणों पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
खबरों के अनुसार जर्मनी में फेसबुक के यूरोपियन प्रमुख मार्टिन ओट्ट सोशल नेटवर्किंग साइट से अपत्तिजनक बयान ना हटा पाने की वजह से पहले से ही जांच के दायरे में हैं।
फेसबुक के यूरोपियन प्रमुख के खिलाफ यह जांच पिछले महीने तब शुरू हुई जब जर्मनी के राजनेताओं और सेलेब्रिटीज ने सोशल साइट पर जर्मन भाषा में विदेशियों के खिलाफ बढ़ती पोस्ट्स को लेकर चिंता व्यक्त की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here