लखनऊ मेट्रो ट्रेन दौड़ाएंगी महिलाएं, सीटें रिजर्व

0
756
लखनऊ : नवाबों की नगरी में मेट्रो न सिर्फ सबसे कम समय में चलने का रिकॉर्ड बनाएगी बल्कि वीमेन इंपावर्मेंट का भी संदेश देगी। लखनऊ मेट्रो को फीमेल ट्रेन ऑपरेटर्स दौड़ाएंगी। पहले फेज में साढ़े आठ किलोमीटर ट्रैक पर चलने वाली मेट्रो के लिए ट्रेन ऑपरेटर्स भर्ती में फीमेल कैंडिडेट के लिए सीटें रिजर्व की गईं हैं।  
 
 
कितनी सीटें हैं रिजर्व?
-ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच दिसंबर 2016 से मेट्रो का ट्रायल शुरू हो जाएगा। 
-मेट्रो ड्राइवर यानी स्टेशन कम ट्रेन ऑपरेटर के लिए 97 सीट पर वैकेंसी निकली है। 
-इसमें से 19 सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व हैं।   
-50 सीट जनरल, 26 ओबीसी और 20 सीट एससी के लिए है। एसटी के लिए एक और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 4 सीटें सुरक्षित हैं। 
-एक सीट पर स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित को रखा जाएगा। 
 
सभी पोस्ट पर अहमियत
-सिर्फ ट्रेन ऑपरेटर ही नहीं, लखनऊ मेट्रो के दूसरे कामों में भी महिलाओं की भूमिका अहम होगी। 
-लखनऊ मेट्रो के पीआर ऑफिसर अमित श्रीवास्तव के मुताबिक कस्टमर रिलेशन अस्सिटेंट के 26 सीटों में से 5 वीमेन कैंडिडेट के लिए रिजर्व है। 
-38 इलेक्ट्रिक जूनियर इंजीनियर में से 7 फीमेल होंगी। 
-जूनियर इंजीनियर, एसएंडटी के 16 में से 3 और जूनियर इंजीनियर सिविल के लिए 16 में 3 सीटों पर फीमेल की भर्ती होगी। 
-मेनटेंनर इलेक्ट्रिकल के लिए 29 में से 5 और मेनटेंनर सिविल के लिए 14 में से 2 सीटें फीमेल के लिए रिजर्व है।  
 
युवाओं को वरियता
-लखनऊ मेट्रो रेल के ऑपरेशन और संचालन में युवाओं की भूमिका अहम होगी। 
-मेट्रो रेल कॉरपोरशन में निकाली गई भर्तियों में 18-28 साल के युवाओं को वरियता दी गई है।
-इसके साथ ही आवेदन करने वाले इच्छुक युवा अभ्यर्थी डायनमिक और मोटीवेटड होने चाहिए।
 
ट्रेनिंग की होगी ऐसी व्यवस्था
-मेट्रो को चलाने के लिए नियुक्त होने वाले ट्रेन ऑपरेटर को आरडीएसओ में ट्रेनिंग दी जाएगी। 
-इनको ट्रेनिंग देने की व्यवस्था आरडीएसओ से की जाएगी। 
-ट्रेन ऑपरेटरों को साइको एप्टीट्यूड टेस्ट से गुजरना होगा। 
-यहां सफल होने के बाद ही मेट्रो चलाने का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। 
-अन्य टेक्निकल स्टाफ को एलएमआरसी या डीएमआरसी और हैदराबाद समेत अन्य दूसरी मेट्रो से ट्रेनिंग दिलाया जाएगा। 
-तीन शिफ्ट में ड्यूटी रहेगी, जबकि एक ट्रेन छह घंटे के लिए चलेगी। 
 
दिल्ली में भी महिलाएं चला रहीं मेट्रो
-दिल्ली मेट्रो में भी फीमेल ट्रेन ऑपरेटर काम कर रही हैं। जानकारी के अनुसार यहां दो दर्जन से अधिक फीमेल ट्रेन ऑपरेटर्स हैं। 
-दूसरे तकनीकी पदों पर भी बड़ी संख्या में फीमेल कैंडिडेट हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here