
समाजवादी पार्टी :सपा: को करारा झटका लगा है और उसे दो सीटों पर हार का
सामना करना पड़ा है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरूण सिंघल ने यहां भाषा को बताया कि कांग्रेस ने देवबंद सीट के उपचुनाव में जीत हासिल की है। वहीं, मुजफ्फरनगर सीट भाजपा के खाते में गई है। बीकापुर सीट पर सपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। ये तीनों सीटें सपा सदस्यों के निधन के कारण रिक्त हुई थीं। उन्होंने बताया कि देवबंद सीट पर कांग्रेस के माविया अली ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी मीना राणा को 3559 मतों से हराया। अली को 51012 वोट मिले। वहीं, भाजपा के कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर सीट सपा प्रत्याशी गौरव स्वरूप को 7352 वोटों से हराकर जीती। अग्रवाल को 65378 मत हासिल हुए। बीकापुर सीट के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आनन्द सेन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय लोकदल के मुन्ना सिंह चौहान को 6440 मतों से हराया। सेन को 68896 मत प्राप्त हुए। मुजफ्फरनगर सीट सपा विधायक चितरंजन स्वरूप के निधन के कारण रिक्त हुई थी। इसके अलावा देवबंद सीट सपा के राजेन्द्र सिंह राणा तथा बीकापुर सीट सपा के ही विधायक मित्रसेन यादव के निधन की वजह से खाली हुई थी। सपा ने मुजफ्फरनगर सीट पर स्वरूप के बेटे को जबकि देवबंद सीट पर राणा की पत्नी और बीकापुर सीट पर मित्रसेन के बेटे को टिकट दिया था।
मुजफ्फरनगर, सहारनपुर के देवबंद और फैजाबाद के बीकापुर असेंबली सीट में हुए बाईपोल इलेक्शन के रिजल्ट आ गए। मुजफ्फरनगर में बीजेपी के कपिल देव अग्रवाल ने जीत हासिल की है। देवबंद में 27 साल बाद कांग्रेस को जीत मिली है। यहां कांग्रेस कैंडिडेट माविया अली ने सपा कैंडिडेट मीना राणा को 3 हजार 424 वोटों से हराया है। फैजाबाद के बीकापुर सीट पर सपा ने इज्जत बचाई है। यहां सपा के आनंद सेन यादव ने बीजेपी और कांग्रेस को हराकर जीत दर्ज की है। तीनों सीटों पर शनिवार को बाईपोल इलेक्शन हुए थे। बीएसपी ने किसी भी सीट पर कोई कैंडिडेट नहीं उतारा था।
मुजफ्फरनगर का रिजल्ट…
बीजेपी के कपिल देव अग्रवाल-65390
सपा के गौरव स्वरुप-58026
आरएडी के मिथलेश- 14726
कांग्रेस के सलमान-10561
देवबंद का रिजल्ट…
कांग्रेस के माविया अली- 50921
सपा की मीना राणा-47231
बीजेपी के रामपाल-45327
नोटा-824
बीकापुर सीट का रिजल्ट…
– यहां सपा कैंडिडेट आनंद सेन यादव ने 6420 वोटों से जीते।
– आरएलडी के मुन्ना सिंह चौहान दूसरे नंबर पर रहे।
– बीजेपी तीसरे नंबर पर रही।
– AIMIM कैंडिडेट 11857 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे।
– कांग्रेस को महज़ 2945 वोट ही मिले।
कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर में बीजेपी को दिलाई जीत…
– मुजफ्फरनगर सदर सीट पर बीजेपी के कपिल देव अग्रवाल ने जीत दर्ज करते हुए सपा को चारों खाने चित कर दिया। कपिल देव अग्रवाल ने करीब 10 हजार वोट से जीत हासिल की।
– यह सीट सपा के मंत्री चितरंजन स्वरूप की मौत के बाद खाली हुई थी। सपा ने चितरंजन स्वरूप के बेटे गौरव स्वरूप को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।
– सपा कैंडिडेट गौरव स्वरुप को दूसरे और आरएलडी के मिथलेश तीसरे नंबर पह रहे। कांग्रेस के सलमान को चौथी पोजिशन मिली।
– बीजेपी के कपिल देव अग्रवाल शुरू से ही राजनीति से जुड़े रहे हैं। उन्होंने अपनी शुरुआत छात्र संघ के चुनाव से की और भारतीय अखिल विद्यार्थी परिषद से जुडे रहे।
– इसके बाद उन्होंने 2004 में नगर पालिका परिषद का चुनाव लड़ा। इसमें इन्हे जीत हासिल हुई।
– राजनीति में इनका कद बड़ा और 2007 में विधानसभा का टिकट भी मिला, लेकिन ये चुनाव हार गए।
– 2007 में सितंबर में मुजफ्फरनगर दंगा हुआ। कपिल देव अग्रवाल पर दंगे में भडकाऊ भाषण देने का आरोप लगा था।
– उन्हें ईमानदार छवि का हिंदुत्व नेता माना जाता है।
शशि हत्याकांड में आरोपी रह चुके आनंद सेन जीते…
– बीकापुर सीट से जीत हासिल करने वाले आनंद सेन यादव बीएसपी से पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री रह चुके हैं।
– आनंद सेन 17 मई 2011 को फैजाबाद के चर्चित शशि हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा पा चुके हैं।
– कहा जाता है कि आनंद सेन के शशि से प्रेम संबंध थे। उन्होंने शशि से शादी का वादा भी किया था।
– मामला तूल पकड़ने के बाद मायावती ने उन्हें कैबिनेट से बाहर कर दिया था।
– लखनऊ हाईकोर्ट बेंच ने शशि हत्याकांड मामले में आनंद सेन को क्लीन चिट देते हुए रिहा कर दिया, जबकि उनके ड्राइवर विजय सेन की उम्रकैद की सजा को 10 साल में बदल दिया गया था।
27 साल बाद देवबंद में कांग्रेस की वापसी…
– देवबंद सीट पर 27 साल बाद कांग्रेस को जीत मिली है। यहां माविया अली ने 3424 वोट से जीत दर्ज करते हुए सपा की मीना राणा को हरा दिया।
– राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मुस्लिम और दलित वोट कांग्रेस की ओर गया है।
– माविया अली ने 2012 में देवबंद नगर पालिका का इलेक्शन भी लड़ा और विजयी रहे।
गाजियाबाद में मेयर इलेक्शन में बीजेपी को मिली जीत
– गाजियाबाद में मेयर बाईपोल इलेक्शन में भी बीजेपी को जीत मिली है। बीजेपी कैंडिडेट आशु वर्मा ने सपा के सुधन रावत को हराते हुए 45228 वोटों से जीत हासिल की है। सपा कैंडिडेट सुधन रावत को 70651 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 23317 वोट मिले हैं।
– मेयर चुनाव में शिकस्त के साथ ही सपा के सुधन रावत की यह लगातार चौथी हार है। पहले एमएलसी का चुनाव हारे थे। उसके बाद मेयर का चुनाव हारे। बाद में सांसद का चुनाव हारे और इस बार फिर मेयर चुनाव में हार गए।