‘गांव-गांव अखिलेश‘ के साथ सपा की चुनावी मुहिम शुरू

0
556

लखनऊ : यूपी में समाजवादी पार्टी ने अगले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी प्रचार मुहिम
का आगाज कर दिया है। पार्टी अखिलेश का विकास के चेहरे के प्रतीक के रूप
में आगे कर चुनाव लड़ेगी। जबकि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का नाम व काम
भी साथ रहेगा। इसी रणनीति के तहत पार्टी अब प्रचार रथो के जरिए गांव गांव
अखिलेश का संदेश देगी। इसक मकसद सपा सरकार के शानदार कामों को जनता के बीच
ले जाना व गलत धारणा को तोड़ना है।

समाजवादी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता व मंत्री राजेंद्र चौधरी, महासचिव व
मंत्री अरविंद सिंह गोप व एमएलसी एसआरएस यादव ने रविवार क ो इन रथों को हरी
झंडी दिखा कर इस अभियान का आगाज कर दिया। पहले चरण में यह प्रचार रथ
गोरखपुर, फैजाबाद व आगरा भेजे गए हैं। बाकी जिलों मंे इसी तरह का अभियान
जल्द शुरू होगा। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पार्टी के उन कार्यकर्ताओं को
भी रवाना किया जो साइकिल पर सवार होकर गांव गंाव समाजवादी जनसंवाद अभियान
का शुभारंभ किया।

600 गांवों से होगा संवाद, दिखाई जाएगी फिल्म
पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इस अभियान में कार्यकर्ता जनता
के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और उसे आडियो वीडियो सिस्टम के जरिए
रिकार्ड करेंगे। इस तरह इस तरह की समस्याओं को निपटारा कराया जाएगा।  इसमंे
जनता से सुझाव  मांगे जाएंगे ताकि बेहतर काम हो सके। समाजवादी पार्टी के
जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को योजनाओं से अवगत कराने के लिए एलईडी के
जरिए फिल्म का प्रदर्शन भी होगा और लोगो से उनका फीडबैक भी प्राप्त किया
जाएगा। पहले चरण में 600 से ज्यादा गांवो को कवर किया जाएगा। ग्रामीणों के
बीच विकास कार्यों की सामग्री भी वितरित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here