सुनंदा की मौत स्वाभाविक नहीं थी : बस्सी

0
573

नई दिल्ली ।  दिल्ली पुलिस ने आज कहा कि कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत स्वाभाविक नहीं थी लेकिन उनके शरीर में कोई रेडियोधर्मी तत्व नहीं मिला है। उनके विसरा नमूनों की एफबीआई रिपोर्ट पर एम्स के मेडिकल बोर्ड के विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने यह बात कही।
 दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा कि इस हाई-प्रोफाइल मामले को जल्द ही इसके तार्किक निष्कर्ष तक ले जाया जाएगा और सभी संभव पक्षों की जांच की जा रही है।  बस्सी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”एक बात स्पष्ट है कि मौत सामान्य नहीं थी। अब तक की हमारी जांच और प्राप्त साक्ष्यों के अनुसार यह मौत अस्वाभाविक थी। मैं इस बात को निश्चय के साथ कह सकता हूं।ÓÓ पिछले साल जनवरी में दिल्ली पुलिस ने सुनंदा के मौत के संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया था। एम्स के एक मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में मौत के कारण के तौर पर जहर की बात सामने आने के बाद पुलिस ने उनके विसरा के नमूनों को पिछले साल वाशिंगटन स्थित एफबीआई प्रयोगशाला भेजा था। पहले इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि हो सकता है कि सुनंदा की मौत रेडियोधर्मी तत्वों से हुई हो।  एफबीआई ने दो माह पहले दिल्ली पुलिस को अपनी रिपोर्ट भेज दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here