अब किसानों को कोर्ट और कचहरी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे : अखिलेश

0
587
 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता संशोधन अध्यादेश के जरिए प्रस्तावित नई संहिता लागू होने से किसानों और गांव की जनता को राहत मिलेगी और इससे ना सिर्फ न्याय सस्ता होगा बल्कि कचहरी के चक्कर काटने से भी मुक्ति मिलेगी।

 वहीं अखिलेश यादव ने ‘फेसबुक के लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यमियों का कारोबार बढाने के उद्देश्य से शुरू किए जा रहे ‘बूस्ट योर बिजनेस इनीशिएटिवÓ कार्यक्रम को हरसंभव सहयोग प्रदान करने के आज निर्देश दिए।
 सरकारी प्रवक्ता ने कहा, ”मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फेसबुक संस्था द्वारा पांच जिलों में आयोजित किए जाने वाले..बूस्ट योर बिजनेस इनीशिएटिव…कार्यक्रम को हरसंभव सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।अखिलेश ने यहां अपने सरकारी आवास पर ‘उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के स्थान पर ‘उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता संशोधन अध्यादेश 2015 के जरिए प्रस्तावित नई संहिता का विमोचन करते हुए कहा, ”संहिता के लागू होने से पुराने जटिल राजस्व कानून समाप्त हो जाएंगे। जनता को सरल और शीघ्र न्याय सुलभ होगा। उन्होंने कहा कि यह समाजवादी सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। इससे किसानों और ग्रामीण अंचल की जनता को बहुत मदद और राहत मिलेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here