”शांति भूषण” बढायेंगे सोनिया और राहुल की मुश्किलें

0
555

नई दिल्ली :(जन इंडिया) कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी की मुश्‍किलें एक बार फिर बढ़ सकती है. इस बार उनके खिलाफ पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण केस करने का मन बना रहे हैं. भूषण ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड(एजेएल) के शेयर्स को यंग इंडिया लिमिटेड(वाईआईएल) को ट्रांसफर किए जाने को गैरकानूनी बताया है. उनका मानना है कि उनके पिता ने एजेएल के शेयर खरीदे थे और अब उन पर वारिसों का हक होना चाहिए. सोनिया गांधी और राहुल गांधी यंग इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर हैं.

भूषण का तर्क

इस मामले पर शांति भूषण भूषण का कहना है कि उनके पिता ने 1938 में अपने नाम पर शेयर्स खरीदे थे और उनके पिता के 10 बच्चे थे जिनमें से तीन अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पिताजी के वारिसों के हस्ताक्षर लेने हैं ताकि सभी 300 शेयर्स का मालिकाना हक पिताजी से उनके नाम पर किया जा सके. भूषण ने कहा कि मैंने पिता के वारिसों को उन शेयर्स का मालिकाना हक दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही एजेएल से वाईवाईएल में शेयर्स के ट्रांसफर को चुनौती दूंगा. शेयर को इस तरह से ट्रांसफर करने कर हक कानून नहीं देता है.

जल्द खटखटायेंगे कानून का दरवाजा

भूषण ने कहा कि इस प्रक्रिया में कुछ वक्त जरुर लगेगा लेकिन लेकिन वह इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस के चलते सोनिया और राहुल गांधी पहले ही झमेले में हैं. इस मुद्दे को लेकर संसद में कई दिनों से हंगामा जारी है. ऐसे में भूषण के इस फैसले से इस दोनों नेताओं का सिरदर्द बढऩा तय है. भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी पहले ही एजेएल का मालिकाना हक वाईआईएल में ट्रांसफर किए जाने को चुनौती देते हुए इसे गैर कानूनी करार दे चुके हैं. आपको बता दें कि 19 दिसंबर को सोनिया व राहुल को इस केस में कोर्ट में उपस्थित होना है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here