पाक के पीएम नवाज शरीफ से मिलीं सुषमा

0
600

इस्लामाबाद: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भेंट की। दोनों देशों के बीच रूकी हुई वार्ता प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के प्रयासों के बीच यह मुलाकात हुई है जिसका उद्देश्य संबंधों को सुधारना है। 

विदेश सचिव एस़ जयशंकर और विदेश मामलों पर शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज सहित अन्य लोग भी इस बैठक में मौजूद थे।

इससे पहले अफगानिस्तान पर हुई बहुपक्षीय बैठक के दौरान सुषमा ने कहा था कि यही समय है कि भारत और पाकिस्तान को एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए परिपक्वता और आत्मविश्वास दिखाना चाहिए क्योंकि दुनिया बदलाव के पक्ष में है।

विदेश मंत्री ने कहा, यही वक्त है जब हमें एक-दूसरे के साथ काम करने को लेकर परिपक्वता और आत्मविश्वास दर्शाना चाहिए तथा क्षेत्रीय व्यापार एवं सहयोग को मजबूत बनाना चाहिए। पूरी दुनिया बदलाव का इंतजार कर रही है और उसके पक्ष में है। उन्हें निराश ना करें।

उन्होंने कहा, अपनी तरफ से, भारत सहयोग को उस गति से आगे बढ़ाने को तैयार है, जिसमें पाकिस्तान को सहूलियत हो।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सम्मेलन में भाग लेने आए प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों के लिए दोपहर के भोज की भी मेजबानी की।

अफगानिस्तान पर दो दिवसीय मंत्रीस्तरीय हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए सुषमा कल यहां पहुंचीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here