स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने अचानक शहर के शेल्टर होम का किया निरीक्षण

0
543

 लखनऊ । प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं जन्तु उद्यान राज्य मंत्री डा0 शिव प्रताप यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गरीबों एवं निराश्रित लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए शासन की नीतियों के अनुरूप आवश्यक कदम उठाये जायं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि यहां के रैन बसेरों में ठण्ड से बचाव हेतु कंबल तथा अलाव इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। श्री यादव ने फुटपाथ पर सो रहे गरीबों एवं सड़क पर मौजूद रिक्शा चालकों सहित अन्य असहाय व्यक्तियों में सैकड़ों कंबल भी वितरित किये। डा0 यादव ने कल 19 दिसम्बर की देर रात्रि को लगभग 10:30 बजे शहर के रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निराश्रित एवं गरीबों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल बांटे जाय। सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था भी की जायए ताकि ठंड से कोई भी गरीब व्यक्ति हताहत न हो। उन्होंने कहा कि यहां पर दूर.दराज से लोग मजदूरी करने आते है, इनके पास ठंड से बचाव के लिए उचित प्रबंध नही होते हैं। ऐसे व्यक्तियों को ठंड से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने कई प्राथमिकता निर्धारित की है, इनका अनुपालन समय से होना चाहिए। उन्होने सर्व प्रथम लक्ष्मण मेला मैदान स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि शेल्टर होम में लोगों को जो कंबल दिये गये थे, वह खराब स्थिति में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here