हाल में आयी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी में दीपिका का डांस नंबर ‘मोहे रंग दो लाल भले ही हिट हुआ हो लेकिन इसका नृत्य निर्देशन करने वाले पंडित बिरजू महाराज का कहना है कि दीपिका पहले गाने में अपने नृत्य को लेकर चिंतित थीं। 77 साल के बिरजू महाराज ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”मैं मुंबई में अंतिम शूटिंग से पहले दीपिका से दिल्ली में मिला था। उस समय मैंने उन्हें कत्थक की कुछ मूल मुद्राएं सिखायीं। दीपिका ने मुझसे कहा कि वह गाने को लेकर चिंतित हैं क्योंकि वह माधुरी दीक्षित नहीं हैं… मैंने उनसे चिंता ना करने के लिए कहा और उन्होंने सही स्टेप पाने के लिए कड़ी मेहनत की। गाना एक किले की पृष्ठभूमि में फिल्माया गया। गाने में दीपिका बाजीराव रूरणवीर सिंह का किरदाररू के प्रति अपना प्यार जताने के लिए ठुमरी नृत्य करती है। उन्होंने कहा, ”जिस तरह से गाने ने आकार लिया, मैं उससे बहुत खुश हूं। अगर गाने में कदमताल तेज होता तो समस्या होती। लेकिन दीपिका ने तब भी इसे शानदार तरीके से किया।