बठिंडा। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे एक बर्खास्त एयाफोर्स कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। वह भिसियाना एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात रह चुका है। वह आइएसआइ के लिए सैन्य ठिकानों की जासूसी कर रहा था। उसे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने बठिंडा में गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को इसे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
रणजीत नाम के इस पूर्व एयरफोर्स कर्मी के तार राजस्थान से आइएसआइ के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े गए व्यक्तियों से जुड़ होने का संदेह जताया जा रहा है। रणजीत मूलत: केरल का निवासी है।
पुलिस और खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, रणजीत भिसियाना एयर फोर्स स्टेशन पर पिछले दो वर्षों से सिग्नल मैन पद पर तैनात था। उसकी गतिविधियां संदिग्ध होने पर करीब दो महीने पहले एयरफोर्स ने उसे बर्खास्त कर दिया था। बताया जा रहा है कि वह इन दिनों में भिसियाना में ही था। वह एयरफोर्स व आसपास से सैन्य गतिविधियों की जानकारी जुटाकर सोशल मीडिया, ईमेल, वाट्सअप आदि से आइएसआइ के भारत में काम कर रहे एजेंट्स को भेज रहा था।