नई दिल्ली. इंडिया विजिट पर आए ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन मंगलवार को नरेंद्र मोदी के साथ लंच करेंगे। इसके बाद रॉयल कपल काजीरंगा नेशनल पार्क देखने असम जाएगा। विलियम और केट पहली ऑफिशियल विजिट पर भारत आए हैं। सोमवार को दोनों ने इंडिया गेट पर वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
– मंगलवार को पीएम के साथ लंच के बाद रॉयल कपल दिल्ली में दो और प्रोग्राम में शामिल होगा।
– इसके बाद वे काजीरंगा नेशनल पार्क के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां वे लोगों से मिलेंगे। डांस और म्यूजिक परफॉर्मेंस भी देखेंगे।
– 13 अप्रैल को पूरा दिन ये कपल नेशनल पार्क में ही बिताएगा। इसके बाद भूटान रवाना होगा।
– 14 से 15 अप्रैल तक भूटान में रहेंगे। फिर भारत लौटकर 16 अप्रैल को ताज महल का दौरा करेंगे।
सोमवार को इन जगहों पर गए थे केट-विलियम
– विलियम और केट ने सोमवार को गांधी स्मृति और इंडिया गेट पर वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
– इसके बाद उन्होंने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
– रॉयल कपल बिड़ला हाउस भी गया। यह वही जगह है, जहां गांधीजी को गोली मारी गई थी।