लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से कन्नौज और रामपुर में दो सैनिक स्कूलों की स्थापना के लिए सहमति प्रदान करने का अनुरोध किया है।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि मुख्यमंत्री ने पर्रिकर को लिखे पत्र में कहा कि उत्तर प्रदेश के विशाल आकार और जनसंख्या वाला राज्य होने के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कन्नौज और रामपुर में सैनिक स्कूल बनाने की आवश्यकता है। अखिलेश यादव ने कहा कि रक्षा मंत्रालय में सैनिक स्कूल सोसाइटी के बोर्ड आफ गवर्नर्स से मिली सहमति के आधार पर उत्तर प्रदेश में तीन जगहों मैनपुरी, अमेठी एवं झांसी में सैनिक स्कूलों की स्थापना के लिए राज्य सरकार कदम उठा रही है। उन्होंने कहा, ”कन्नौज और रामपुर में यदि नए सैनिक स्कूल खोलने की सहमति केन्द्र से मिलती है तो उक्त क्षेत्र के नवयुवकों में भारतीय सशस्त्र सेनाओं में भर्ती के प्रति आकर्षण बढ़ेगा।ÓÓ प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को आश्वासन दिया है कि स्कूल बनाने के लिए भूमि, भवन साज सज्जा से संबंधित कदम प्रदेश सरकार उठाएगी।