नई दिल्ली । कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ का आज यहां निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ के निधन पर आज शोक जताया।
राष्ट्रपति ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ” डा ़ बलराम जाखड़ के निधन का सुनकर उदास हूं जो लंबे समय तक सहकर्मी रहे तथा घनिष्ठ मित्र थे। राष्ट्र हमेशा उनके मूल्यवान योगदान और सार्वजनिक जीवन में उनकी श्रेष्ठता को याद रखेगा।ÓÓवहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाखड़ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक लोकप्रिय नेता थे जिन्होंने संसदीय लोकतंत्र को समृद्ध बनाया। उन्होंने ट्वीट किया, ” बलराम जाखड़ जी एक लोकप्रिय नेता थे जिन्होंने अपनी लंबी राजनीतिक यात्रा में हमारे संसदीय लोकतंत्र को समृद्ध बनाया। मैं उनके निधन से दु:खी हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।ÓÓ