भारत यात्रा पर जापान के पीएम शिंजो आबे, काशी में गंगा आरती होगें शामिल

0
637
नई दिल्ली। (जन इंडिया) जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे आज अपने तीन दिन के भारत दौरे पर आज दिल्ली आ रहे हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी सालाना शिखर वार्ता होगी उसी दिन दोनों प्रधानमंत्री वाराणसी भी जाएंगे जहां वो गंगा आरती में हिस्सा लेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों के बीच भारत की पहली बुलेट ट्रेन नेटवर्क के लिए 98,000 करोड़ रुपये के करार के साथ-साथ कई अहम समझौते होंने की उम्मीद है। जापानी प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई आर्थिक और रणनीतिक करार भी किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शिंजो अबे शनिवार की शाम काशी में होंगे। इस यात्रा को लेकर वाराणसी में सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। गुरूवार को बाबतपुर एयरपोर्ट से दशाश्वमेधघाट तक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी गई थी।
प्रोटोकाल विभाग के मुताबिक दोनों प्रधानमंत्री का विमान शाम 4.05 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा। रनवे पर ही भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। भारतीय संस्कृति के अनुरूप दोनों पीएम को रोली-टीका लगाकर आरती उतारी जाएगी।
करीब पंद्रह मिनट बाद यहां से दोनों पीएम सड़क मार्ग से नदेसर स्थित होटल गेटवे पहुंचेंगे। कुछ देर विश्राम के बाद शाम पौने छह से साढ़े छह बजे तक दशाश्वमेधघाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होंगे। गंगा आरती को भव्य बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय इवेंट कंपनी की व्यवस्था की है।
सेना के इंजीनियरों ने गंगा में तैरने वाला मंच तैयार किया है। जिस पर 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था की है। इस मंच पर मुख्य रूप से दोनों पीएम के साथ आ रहा प्रतिनिधिमंडल बैठेगा। घाट को चारों ओर से सील कर दिया गया और 48 घंटे पहले ही गुरुवार की सुबह से आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर जल, थल एवं वायु सेना के जवानों की घाट पर तैनाती की गई है। गंगा पार से लेकर नदी के भीतर भी गोताखोरों को लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here