
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई। इस दौरान महरौनी में दो सेंटीमीटर तथा ललितपुर और अतर्रा में एक-एक सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
यह बारिश गेहूं, चना और मसूर की फसलों के लिए फायदेमंद है। ठंड में बारिश नहीं होने की वजह से गेहूं की पैदावार खासी प्रभावित होने की आशंका थी। ऐसे में यह बारिश खासकर गेहूं की फसल के लिए बेहतर है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के आगरा, मेरठ, लखनउू, फैजाबाद, कानपुर, झांसी, गोरखपुर, वाराणसी तथा इलाहाबाद मण्डलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई और कई स्थानों पर यह सामान्य से अधिक भी रहा। इस दौरान गलन से राहत महसूस की गई। इस अवधि में नजीबाबाद 4. 5 डिग्री सेल्सियसन्यूनतम तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। अगले 24 घंटे के दौरान भी राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर ओले भी गिरने की सम्भावना है। प्रदेश में कुछ स्थानों पर कोहरा गिरने का भी अनुमान है। राजधानी लखनउू में प्रशासन ने आज बारिश होने तथा अगले एक-दो दिन तक यही सिलासिला जारी रहने के अनुमान के मद्देनजर कक्षा छह तक के सभी स्कूल आगामी 23 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। कक्षा छह से उूपर के स्कूल सुबह नौ बजे या उसके बाद खोलने को कहा गया है।अमेठी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक ठंड और बूंदाबांदी की वजह से जिला प्रशासन ने सभी बेसिक स्कूल आगामी 21 जनवरी तक के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं। माध्यमिक स्कूलों को पूर्वाह्न 10 बजे से खोलने के आदेश दिए गए हैं।