सुषमा बोलीं- उर्दू भारत की जुबान है, हर बुधवार पहनती हूं हरे रंग की साड़ी

0
637

नई दिल्ली: विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज का कहना है कि ‘उर्दू मेरे मुल्क की ज़ुबान है।’ विदेश मंत्री ने लोकसभा में अपनी पाकिस्तान यात्रा को लेकर बयान देते हुए यह कहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ वार्ता काफी अच्छे माहौल में हुई। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने मेरे पाकिस्तान दौरे पर कहा कि उस दिन मैंने हर रंग की साड़ी क्यों पहन रखी थी। मैं बुधवार को हरे रंग की ही साड़ी पहनती हूं और उस दिन बुधवार ही था। इसमें क्या बात है?  इसी बीच तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने उर्दू भाषा का जिक्र किया तो सुषमा बोलीं कि हां , इस पर भी कुछ लोगों ने आपत्ति जतायी कि मैंने उर्दू में क्यों बात की।सु

षमा ने कहा कि उर्दू मेरे मुल्क की भी जु़बान है। उर्दू उनकी भी जु़बान है इसलिए मैंने उर्दू में बात की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यात्रा में उन्होंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार की चार पीढ़ियों से एक साथ मुलाकात की जिनमें उनकी वालिदा (मां) , उनकी पत्नी, बेटी मरियम और नाती पोते भी शामिल थे। सुषमा ने कहा, ‘विदेश नीति में ये सब चीजें अहमियत रखती हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here