लखनऊ । राजधानी के इंट्रीगल यूनिवर्सटी में मंगलवार को वर्चस्व की लड़ाई में छात्रों के दो गुटों में जमकर विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ी कि एक निष्काषित छात्र ने दूसरे को गोली मार दी। फायरिंग होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल छात्र को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, वहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि घायल छात्र का नाम काशिफ खान है। वह इंट्रीगल यूनिवर्सिटी में बीबीए का छात्र है। उसे मोहम्मद काशिफ नाम के निष्काषित छात्र ने यूनिवर्सिटी के बाहर गेट पर गोली मार है। गोली लगते ही काशिफ गिर पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल काशिफ खान को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी छात्र मोहम्मद काशिफ आजमगढ़ जिले का रहने वाला है। वह इंट्रीगल यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। गलत हरकतों की वजह से उसे कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया था। पीडि़त छात्र काशिफ खान भी आजमगढ़ का निवासी है। वह भी बीबीए की पढाई कर रहा है। बताया जा है कि दोनों छात्रों के गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर अक्सर हंगामा होता रहता है। पुलिस कुछ समय पहले 307 के आरोप में यूनिवर्सिटी के एक छात्र को जेल भेज चुकी है।