अगर 10 लाख से अधिक है सलाना सैलरी, तो नहीं मिलेगी LPG सब्सिडी

0
630

नई दिल्ली। दस लाख रुपए से अधिक कर योग्य आय (Taxable Income) वाले उपभोक्ताओं को रसोई गैस पर सब्सिडी नहीं मिलेगी। यह फैसला एक जनवरी 2016 से लागू होगा। सरकार की ओर से सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया।

सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक रसोई गैस के कई उपभोक्ता स्वेच्छा से सब्सिडी छोड रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार का मानना है कि उच्च आय वर्ग को बाजार कीमत पर रसोई गैस सिलेंडर लेना चाहिए। इसलिए फैसला किया गया है कि उन उपभोक्ताओं रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी जिनकी या जिनके पति पत्नी की कर योग्य आय 10 लाख रुपए से अधिक है। यह गणना पिछले वित्त वर्ष की आय के आधार पर की जाएगी।

फिलहाल यह व्यवस्था जनवरी 2016 से बुक कराए जाने वाले रसोई गैस सिलेंडरों पर उपभोक्ताओं द्वारा स्वत: की गई घोषणा के आधार पर लागू होगी। बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले दिनों इस बात की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि सरकार अमीर लोगों की गैस सब्सिडी बंद करने पर विचार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here