बजट पेश होने से पहले रेलवे ने मांगा ऑनलाइन सुझाव

0
570

पटना। आपको रेल बजट में क्या चाहिए…मसलन नई रेल लाइन, अपने शहर से कोई नई ट्रेन, किसी रेलवे लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन या फिर किसी खास परियोजना को धन आवंटन। किसी भी यात्री सुविधा या परियोजना से संबंधित आप अपना सुझाव सीधे रेल मंत्री तक पहुंचा सकते हैं।
यह प्रक्रिया ऑनलाइन  होगी। रेलवे की वेबसाइट पर आपको इसका लिंक दिखेगा, जहां आप अपने सुझाव भेज सकते हैं। रेलवे का दिया गया लिंक है http://www.indianrailways.gov.in/railwayboard/ पर आप अपने सुझाव दे सकते हैं।
सीपीआरओ एके रजक ने बताया कि होमपेज पर कई बॉक्स होंगे जहां आपको अपना अपना नाम,  ई मेल आईडी, मोबाइल नंबर वगैरह फीड करना होगा। सुझाव का विषय क्या है और किसी संदर्भ में है इसका हेडिंग व सबहेड चुनकर क्लिक करें। आगामी रेल बजट संबंधी यह सुझाव 15 जनवरी 2016 तक भेजा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here