लखनऊ : प्रदेशप्रदेश पुलिस मंगलवार को एनआईए अफसर तंजील अहमद की हत्या का औपचारिक खुलासा कर देगी। पुलिस के उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार तंजील अहमद की हत्या सम्पत्ति के विवाद में की गई है। उन्हें गोली मारने वाले मुनीर के दो सहयोगियों रेहान तथा जैनुल उर्फ जैनी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।
दोनों ने हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए पूरे मामले से पर्दा उठा दिया है। पुलिस मुनीर को भी गिरफ्तार कर लेने के बाद हत्याकांड का खुलासा करना चाहती थी लेकिन इसमें देरी होने के कारण पुलिस की किरकिरी हो रही थी।
माना जा रहा है कि बरेली जोन के आईजी विजय सिंह मीना मंगलवार को बिजनौर पहुंचकर दो अभियुक्तों के पकड़े जाने, मुख्य अभियुक्त के फरार होने और हत्या का ‘मोटिव’ सम्पत्ति विवाद बताकर खुलासा कर देंगे।
हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक भी पुलिस के हाथ लग गई है। जांच में लगी टीमें अलग-अलग दिशाओं में काम बंद करके दो दिन पहले ही रेहान, जैनी और मुनीर से जुड़ी कहानी को पुख्ता करने में जुट गई थी।