महोबा जिले में कल उतरेगा सीएम का उडनखटोला, गरीबों और किसानों को मुख्यमंत्री से कई आशाएें

0
698

आदित्य चक्रवर्ति (जन इंडिया)
महोबा। सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरूवार को महोबा आयेगे। उनका उडन खटोला रेलवे ग्राउंड में उतरेगा जबकि मुख्य सचिव आलाेंक रंजन मुख्यमंत्री के पहुंचने के एक घण्टे पूर्व व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये अपने उडन खटोले से पुलिस लाईन में उतरेंगे। सूबे के मुखिया पाॅलीटेक्निक में सभा को सम्बोधित करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री गरीबों को राशन वितरण पैकेट योजना की श्ुारूआत करते हुए 1500 लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे। मुख्यमंत्री जिले में करीब दो दर्जन से अधिक परियोजनाओं का लोकापर्ण करने के बाद सभा को भी सम्बोधित करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर अफसरांे के हाथ पैर फूल रहे है और वह सभी व्यवस्थाये दुरूस्त करने में जुटे है।
मुख्यमंत्री के आगमन से एक दिन पूर्व कई मंत्रियों ने जिले में डेरा जमा लिया है। उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन आज प्रस्तावित है। वह जिले में आकर गरीबों को राशन पैकेट वितरण योजना की शूरूआत करेंगे और 1500 गरीबों को इससे लाभान्वित किया जाएगा। प्रत्येक पैकेट में आटा, दाल, तेल, धी आदि रहेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री लैपटाप, कन्या विद्याधन, साइकिल, समाजवादी पेंशन आदि के लाभार्थियों को भी लाभान्वित करेंगे। इसके साथ ही रेलवे ग्राउंड मंे एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे। इस दौरान सिंचाई, पेयजल समेत विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास भी करेगे। बुधवार को डीएम व एसपी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर व्यवस्थाये परखते नजर आये।
उन्होंने कुछ खामियां मिलने पर उन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। बता देे कि सूबे के मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम निर्धारित हो गया है। जिन गांवों के लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जाना है उनको कार्यक्रम स्थल तक लाने व ले जाने की जिम्मेवारी लेखपालों व कोटेदारों को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का उडनखटोला रेलवे ग्राउंड में उतरेगा।
गरीबों को राहत वितरण पैकेट योजना की शुरूआत की जाएगी। मुख्यमंत्री के आगमन एक दिन पूर्व मंच व पंडाल बनाने का काम चलता रहा। दिनरात कर्मचारी पंडाल व अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त करने में जुटे है। कुछ भी हो लेकिन सीएम के आने की सूचना से विभिन्न विभागों के अफसरों में हडकम्प मचा है। वहीं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों में खुशी का माहौल है। सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने कार्यकाल के दौरान तीसरी बार महोबा आ रहे है। आज रहेगा मार्ग परिवर्तन इनसेट- यातायात पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर यातायात को सुगम बनाये रखने के लिये मुख्यमंत्री के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुये कई मार्गो में परिवर्तन किये है। जिसमें परमानन्द चैक से झलकारी बाई तिराहे की ओर जाने वाले वाहन स्टेशन रोड की ओर न जाकर राठ चुंगी होते हुये कुलपहाड रोड पर निकलेंगे।
चरखारी की ओर से आने वाले वाहन सूपा रोड से होते हुये कुलपहाड रोड से महोगा की ओर आयेंगे। जबकि महोबा से चरखारी जाने वाले वाहन राठ रोड होते हुये सूपा रोड से चरखारी जायेगे। महोबा से स्टेशन रोड जाने वाले वाहन जकरियापीर होते हुये जायेंगे। कोई भी वहन झलकारी बाई तिराहे से बजरिया चैकी की ओर नही जायेंगे।
बजरिया की ओर जाने वाले हल्के वाहन चैकी के पीछे से कच्चे रास्ते से होते हुये बीएसएनएल एक्सचेन्ज के पास से शहर मे प्रवेश करेंगे। बिलबई की ओर से आने वाले वाहन झलकारी बाई तिराहा से कुलपहाड रोड की ओर जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here