प्रत्यूषा के माथे पर सिंदूर, सुसाइड या मर्डर – सस्पेंस?

0
734

 मुंबई। कलर्स चैनल की बालिका वधू की आनंदी यानी प्रत्यूषा बनर्जी के सुसाइड पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। प्रत्यूषा मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती थी अब प्रत्यूषा के उनके बॉयफ्रेंड से रिश्ते को लेकर कई बातें कही जा रही है। कोकिलाबेन अस्पताल से प्रत्यूषा का शव देखकर आए सितारों का कहना है कि प्रत्यूषा की मांग में सिंदूर दिख रहा है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि इस सिंदूर के मायने क्या है। क्या प्रत्यूषा ने सिंदूर लगाकर सुसाइड किया या फिर प्रत्यूषा ने पहले से सिंदूर लगा रखा था।

जानिए पल पल का अपडेट-

-मुंबई पुलिस राहुल को भी अस्पताल लेकर गई। यहां राहुल राज जोर-जोर से सिद्धार्थ हॉस्पिटल से रोते हुए बाहर आ रहे थे।

-यही रिश्ता वजह था, प्रत्यूषा बहुत स्ट्रॉन्ग लड़की थी वो ऐसा नहीं कर सकती थी। राहुल जो अभी रो रहा है वो पहले ही अगर अपने कदम संभाल लेता तो ये नहीं होता। वो फिजिकली भी एब्यूज करता था। ऐसा भी पता चला है कि वो प्रत्यूषा को चीट भी कर रहा था। प्रत्यूषा हमेशा से बहुत स्ट्रांग थी।  राहुल के खर्चे भी उठाती थी।  राहुल एक टेलीविजन एक्टर है। सेट से उन्हें हटाया गया था क्योंकि वो शराब पीकर जाते थे। पावर कपल शूट करने के बाद से इनके बीच खटास बढ़ी थी। राहुल कभी तो सच उगलेगा- विवेक मिश्रा, प्रत्यूषा के दोस्त

-होली के पहले मिला था, राहुल और प्रत्यूषा दोनों ख़ुश थे।  कह नहीं सकते की दो लोगों के बीच क्या हुआ- गुरमीत चौधरी।

-वो बड़ी जिंदगी को जीने वाली बच्ची है। मैं मान ही नहीं सकती कि वो ऐसा कर सकती है- बालिका वधू की दादी सा सुरेखा सिकरी

-मुंबई पुलिस ने प्रत्यूषा के घर से दो मोबाइल फोन जब्त किए।

-डिजाइनर रोहित वर्मा का कहना है कि प्रत्यूषा ने अपनी शादी के लहंगे के लिए डिजाइनर मुझसे से बात भी की थी और इसके सिलसिल में वो कल ही उनसे मिलने जाने वाली थी लेकिन उससे एक दिन पहले उनके सुसाइड की खबर मिली।

टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की मौत का राज गहराता जा रहा है. उसकी लाश घर में पंखे से लटकी हुई थी. और सबसे खास बात यह कि प्रत्यूषा के माथे पर सिंदूर का निशान था. आखिर क्या राज है इस सिंदूर के पीछे. किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में भरा था प्रत्यूषा ने. ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ा और उसकी भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. आखिर क्या है सिंदूर और सुसाइड का सस्पेंस. छोटे पर्दे पर आनंदी का किरदार निभाकर मशहूर हुई प्रत्यूषा बनर्जी को टीवी शो में माथे पर सिंदूर लगाए आपने कई बार देखा होगा. सीरियल में भले ही प्रत्यूषा शादीशुदा जोड़े का किरदार निभाती रही हों पर असल जिंदगी में प्रत्यूषा की शादी नहीं हुई थी.
प्रत्यूषा की मौत के बाद एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि जिस वक्त प्रत्यूषा की लाश को सीलिंग फैन से नीचे उतारा गया था. उस वक्त उसके माथे पर सिंदूर लगा हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here