सपा-भाजपा में है सांठगांठ : बसपा

0
595
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मुख्य प्रतिपक्षी दल बसपा ने सत्तारूढ़ सपा और बीजेपी के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों मिलकर प्रदेश का साम्प्रदायिक वातावरण बिगाड़ रहे हैं। यही वजह है कि दादरी मामले में हत्या का कारण बताए जा रहे कथित गौमांस की फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं ली गई है।


विधानसभा में बसपा और प्रतिपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश पुलिस दादरी मामले में यह सुनिश्चित करने के लिए कराई गई फोरेंसिक जांच रिपोर्ट नहीं ले रही है कि वह सचमुच गौमांस था या नहीं। पुलिस ऐसा इसलिए कर रही है कि वह रिपोर्ट सामने आने पर भाजपा-सपा की मिलीभगत उजागर हो जाएगी।

मौर्य ने कहा कि बसपा हमेशा से यह कहती रही है कि प्रदेश का भाईचारा बिगाड़ने में दोनों दलों की मिलीभगत है़, 2014 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में जिस तरीके से साम्प्रदायिक दंगों का दौर चला था, वैसे ही दंगे 2017 के विधानसभा चुनाव के करीब आने पर होंगे।

उन्होंने कहा, ‘शायद यही वजह है कि दादरी मामले में मांस के नमूने की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट नहीं ली जा रही। गौरतलब है कि 28 सितंबर को दादरी के बिसाडा गांव में गौमांस खाने की अफवाह में उग्र भीड़ ने मोहम्मद अखलाक की हत्या कर दी थी। मांस के नमूने जांच के लिए मथुरा की फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेजी गयी थी, मगर अभी तक जांच रिपोर्ट हासिल नहीं की गई।

अयोध्या में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान से शिलायें लाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए जो ऐसा कर रहे हैं वे देशी आतंकवादी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here