पटना। बिहार में रंगदारी के लिए इंजीनियरों की हत्या के कुछ मामले सामने आने पर राज्य में कथित ‘जंगलराज की वापसी के भाजपा के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि छोटी सी अवधि में किसी सरकार के प्रदर्शन को नहीं आंका जा सकता।
भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगियों की ओर से बिहार में कथित ‘जंगलराज फिर से आ जाने का आरोप बार-बार लगाए जाने पर पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से सांसद सिन्हा ने कहा कि ”छोटे सी अवधि में किसी सरकार का प्रदर्शन आंकने का यह कोई तरीका नहीं है। बिहार में करीब दो महीने पुरानी जदयू, राजद और कांग्रेस की महागठबंधन सरकार के बारे में सिन्हा ने कहा, ”बिहार की नई सरकार का तो हनीमून पीरियड भी अभी खत्म नहीं हुआ है। प्रदेश भाजपा के कुछ नेताओं की ओर से की गई ”साजिश के विरोध में बिहार विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान से खुद को दूर रखने वाले सिन्हा ने सवाल दागा, ”दिल्ली और महाराष्ट्र में क्या हो रहा है ? गौरतलब है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के जिम्मे है, जबकि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार है।