बूथ कैप्चरिंग मामले में सपा नेता तोताराम गिरफ्तार

0
609

 मैनपुरी । समाजवादी पार्टी नेता एवं ‘प्रोसेसिंग एंड कंस्ट्रक्शन कोआपरेटिव फेडरेशन लिमिटेडÓ :पैकफेड: के अध्यक्ष तोताराम यादव को बूथ कैप्चरिंग मामले में आज गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि बाद में उन्हें चिकित्सकीय आधार पर रिहा कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने बताया कि तोताराम हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों में बेवर ब्लाक में बूथ कैप्चरिंग मामले के आरोपी हैं। तोताराम को कोतवाली प्रभारी मनोहर सिंह ने गिरफ्तार किया हालांकि बाद में उन्हें चिकित्सकीय आधार पर निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। शंकर ने बताया कि गिरफ्तारी से पहले तोताराम उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव के साथ मंच पर नजर आए थे। सुदिति ग्लोबल अकादमी की ओर से आयोजित खेल सप्ताह कार्यक्रम में वह शिवपाल के साथ थे। अकादमी से बाहर निकलते हुए तोताराम गिरफ्तार किए गए। तोताराम ने अपने खिलाफ दर्ज मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय से राहत मांगी थी लेकिन उनकी याचिका रद्द कर दी गई। वह अदालत में आत्मसमर्पण से बचते आ रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तोताराम को कोतवाली ले जाया गया, जहां उन्होंने सीने में तकलीफ की शिकायत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here